Homeस्वास्थ्यHealth news mindless consumption of leafy salad may harm you too lak

Health news mindless consumption of leafy salad may harm you too lak


Bust The Myth Of Fibre: मोटापा पूरी दुनिया के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. इससे कई बीमारियां पैदा होती हैं जो ऑवरऑल हेल्थ के लिए नुकसानदेह है. यही कारण है कि कुछ लोग अपना वजन घटाने के लिए क्रेजी हो जाते हैं. वजन घटाने की जब भी बात आती है, अधिकांश लोग हेल्दी और लाइट डाइट पर गुजारा करने लगते हैं. इनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो सलाद खाकर बहुत संतुष्ट रहते हैं, उन्हें लगता है कि सलाद में बहुत कम कैलोरी और ज्यादा फाइबर है. आमतौर पर यह माना जाता है कि फाइबर बार-बार भूख लगने से रोकता है. पर क्या वास्तव में ऐसा होता. आयुर्वेदिक डॉक्टर इसे लेकर चेताती हैं. डॉ अल्का विजयन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पत्तेदार सलाद को लेकर कई तरह के मिथ को तोड़ने की कोशिश की है.

इसे भी पढ़ेंः वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बाद कोरोना का कितना है जोखिम? स्टडी में सामने आई ये बात

सलाद की हकीकत जानकर हो जाएंगे हैरान
डॉ अल्का ने कहा, नए जमाने की डाइट को लेकर खूब प्रचारित किया जा रहा है. इस डाइट में सलाद शामिल है. इस डाइट को लेकर हमारी पीढ़ी को मूर्ख बनाया जा रहा है. यह झूठा प्रचार है. ऐसे झूठे प्रचार से बचें. हमलोग जुगाली करने वाले जानवर नहीं हैं जो कच्ची चीजों को खाएं. उन्होंने कहा कि सलाद की हकीकत जानकर आपमें से ज्यादातर लोग हैरान रह जाएंगे. डॉ अल्का विजयन ने सलाद को लेकर कई तरह के मिथ को तोड़ा है.

इसे भी पढ़ेंः Dark Chocolate Smoothie: पोषण से भरपूर डार्क चॉकलेट स्मूदी 5 मिनट में करें तैयार, ये है रेसिपी

सलाद के बारे में भ्रांतियां

-ज्यादा फाइबर का मतलब है कि पेट और मेटाबोलिज्म पर ज्यादा जोर देना. चूंकि हमलोग जुगाली करने वाले जानवर नहीं हैं जिसमें बार-बार रॉ मैटेरियल को चबाना आसान होगा.

-ज्यादा फाइबर अत्यधिक वात्त (ड्राइनेस) पैदा कर सकता है. यानी यह ड्राइनेस को बढ़ाता है. इससे पेट फूलने की समस्या हो सकती है. इससे पेट में इधर-उधर दर्द होगा और गैस की प्रोब्लम परेशान करेगी. इससे जोड़ों में दर्द भी हो सकता है.

-डिनर में हल्का भोजन होना चाहिए, लेकिन अगर रात में ज्यादा सलाद खाएंगे, तो इसे पचाने के लिए रात में आंत को ज्यादा मेहनत की जरूरत होगी, इसलिए अंतिम डाइट में सलाद खाने से परहेज करें.

-नियमित रूप से फाइबर का सेवन वात्त को बहुत अधिक बढा देता है, जो बालों को पतला कर सकता है. इससे बाल झरने की समस्या भी हो सकती है.

-फाइबर का सेवन शुरुआत में डाइजेशन में मदद कर सकता हे, लेकिन नियमित सेवन करने से आंत में ड्राइनेस लाता है जिससे आंत के संकुचन में बाधा पहुंचती है.

इस सबका उपाय क्या है
सलाद का अगर सेवन करना ही है, तो सप्ताह में सिर्फ दो बार ही करें. जब भी सलाद का सेवन करें दिन के भोजन के साथ करें. अगर गैस की प्रोब्लम है तो सलाद का सेवन न ही करें, तो बेहतर है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.





Source link

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read