Home स्वास्थ्य Health news this new technology will increase human memory treatment of many brain diseases is also possible research nav – इस नई तकनीक से बढ़ सकेगी याददाश्त! ब्रेन की कई बीमारियों का इलाज भी संभव

Health news this new technology will increase human memory treatment of many brain diseases is also possible research nav – इस नई तकनीक से बढ़ सकेगी याददाश्त! ब्रेन की कई बीमारियों का इलाज भी संभव

0
Health news this new technology will increase human memory treatment of many brain diseases is also possible research nav – इस नई तकनीक से बढ़ सकेगी याददाश्त! ब्रेन की कई बीमारियों का इलाज भी संभव

[ad_1]

Medicine For Memory : इंसान की याददाश्त (Memory) बढ़ाने को लेकर कई तरह की कोशिश की जाती रही हैं. दुनियाभर के साइंटिस्ट भी ब्रेन के इस रहस्य को समझने और इससे संबंधित अन्य बीमारियों के इलाज की खोज में जुटे हुए हैं. दैनिक जागरण में छपी खबर के अनुसार, अब साइंटिस्टों ने न्यूरल सर्किट को टारगेट कर एक दवा तैयार की है, जो याददाश्त को एन्कोड (Encode) कर सकती है और इससे ब्रेन से संबंधित अन्य बीमारियों का बेहतर इलाज का रास्ता भी निकल सकता है. यूनिवर्सिटी आफ ब्रिस्टल (University of Bristol) के साइंटिस्टों द्वारा की गई ये नई रिसर्च नेचर कम्युनिकेशंस जर्नल में प्रकाशित हुई है.

बता दें कि ज्यादातर न्यूरोलॉजिकल और साइकोलॉजिकल डिसऑर्डर में मेमोरी का कमजोर पड़ना मुख्य लक्षण होता है. अल्जाइमर (Alzheimer) और सिजोफ्रेनिया (Schizophrenia) जैसी बीमारियों में भी यही होता है. इसी तरह से स्मृति लोप (amnesia) की बीमारियों का इलाज अब तक बहुत ही सीमित है. इसीलिए बेहतर और सुरक्षित इलाज की खोज लगातार जारी है, लेकिन इस दिशा में अभी तक सीमित सफलता ही मिल पाई है.

खास रिसेप्टर की पहचान की गई
इंटरनेशनल बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी सोसई हेप्टारेस (Sosei Heptares) के सहयोग से की गई ताजा स्टडी में खास रिसेप्टर न्यूरो ट्रांसमीटर एसिटाइलकोलाइन (Receptor Neurotransmitter Acetylcholine) की पहचान की गई है, जो मेमोरी सर्किट के जरिये प्रवाहित होकर सूचनाओं के लिए मार्ग निर्धारित करता है. एसिटाइलकोलाइन सीखने के दौरान मस्तिष्क में डिस्चार्ज होता है और ये नई यादों या स्मृतियों को हासिल करने में महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ें- कम फिजिकल एक्टिविटी के कारण बढ़ सकता है स्ट्रोक का रिस्क- रिसर्च

अल्जाइमर की दवा से कैसे अलग
रिपोर्ट में आगे लिखा है, याद या स्मरण की कमजोरी वाले अल्जाइमर रोग या उसके लक्षण का जो इलाज उपलब्ध है, उसमें ऐसी दवाइयों का प्रयोग किया जाता है, जो एसिटाइलकोलाइन को बढ़ाता है. लेकिन इसके कई साइड इफेक्ट भी देखने को मिलते हैं. इस कारण खास रिसेप्टर टारगेट की खोज का पॉजिटिव असर होगा और इलाज के दुष्प्रभाव को भी कम किया जा सकेगा.

नई राह खोल सकती है ये खोज
यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल के सेंटर फार सिनैप्टिक प्लास्टिसिटी (Synaptic Plasticity) के प्रोफेसर और इस रिसर्च के मेन राइटर जैक मेलोर (Professor Jack R Mellor) ने बताया, “ये निष्कर्ष ब्रेन में याद या स्मरण के एन्कोडिंग की बुनियादी प्रक्रियाओं से संबंधित है कि ये मस्तिष्क में किस प्रकार से नियंत्रित होते हैं या फिर कोई दवा किस प्रकार से खास रिसेप्टर प्रोटीन को लक्षित कर सकेगी. आने वाले समय में खास तरह के लक्ष्य की यह खोज अल्जाइमर जैसे रोगों के लक्षणों के उभरने पर इलाज की नई राह खोल सकती है. इसके अलावा अन्य संज्ञानात्मक कमजोरी वाले विकारों (cognitive impairment disorders) का भी बेहतर इलाज मिल सकता है.”

यह भी पढ़ें- योग करने में हो रही है कठिनाई? इन 5 आसान टिप्स को करें फॉलो

उन्होंने आगे कहा कि इस खोज में एकेडमिक और इंडस्ट्रियल सपोर्ट बहुत अहम है और हमें उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट के लिए एकसाथ काम जारी रहेगा.

याददाश्त बढ़ाने की क्षमता
सोसई हेप्टारेस के मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी (Chief Scientific Officer) डॉ. माइल्स कांग्रेव (Dr. Miles Congreve) ने बताया कि इस महत्वपूर्ण स्टडी ने हमें निदान (diagnosis) के ऐसे लक्षित एजेंट खोजने तथा उसके डिजाइन में मदद की है, जो वर्चुअल तौर पर एसिटाइलकोलाइन का असर पैदा करता है और इसमें पहले उपलब्ध इलाज में होने वाले दुष्प्रभाव भी देखने में नहीं मिले हैं. इसलिए, इस तरीके से अल्जाइमर तथा न्यूरोलॉजिकल संबंधित अन्य रोगियों में संज्ञानात्मक प्रक्रिया (cognitive process) को स्ट्रॉन्ग करने तथा याददाश्त बढ़ाने की प्रचुर क्षमता है. यह भी जानना बड़ा दिलचस्प है कि ब्रेन किस प्रकार से विभिन्न सूचनाओं को याद रखने की दृष्टि से प्राथमिकता तय करता है और किसे बिना एन्कोड किए खारिज कर देता है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here