Home स्वास्थ्य Heath news amazing health benefits of eating more fiber

Heath news amazing health benefits of eating more fiber

0
Heath news amazing health benefits of eating more fiber

[ad_1]

Health Benefits of Eating Fiber: यह हम सभी जानते हैं कि हमारी बेहतर सेहत के लिए फाइबर (Fiber) रिच फूड बहुत जरूरी होता है. दरअसल, फाइबर जीरो कैलोरी आहार होता है जो दो प्रकार के होते हैं. पहला है अघुलनशील और दूसरा है घुलनशील. अघुलनशील फाइबर में गेहूं का चोकर, नट्स और बहुत सारी सब्जियां आदि शामिल होती हैं जिसकी संरचना मोटी और खुरदरी होती है और यह पानी के साथ मिक्स नहीं होता. जिस वजह से यह पाचन तंत्र से चिपकता नहीं. वहीं, घुलनशील फाइबर में जई, सेम, जौ और कई फल शामिल होते हैं जो पानी में घुलकर पाचन तंत्र में जैल जैसी चीज बनाते हैं. ये शुगर का अवशोषण कम करता है और इसके लगातार सेवन करने से कालेस्ट्राल को भी नियंत्रित रखा जा सकता है. इटिंगवैल के मुताबिक हाई फाइबर फूड (Food) के सेवन से ये 10 फायदे (Benefits) आपको मिल सकते हैं.

1. वेट लूज

अगर आप भरपूर फाइबर युक्‍त चीजों को रोज खाते हैं तो इससे आपका वजन संतुलित हो सकता है. ये कैलोरी की मात्रा को कम करते हैं और आपके पेट को अधिक देर तक भरा रखते हैं.

2. वेट लंबे समय तक रहता है मेंटेन

अगर आप फाइबर वाली चीजें खाते हैं तो आपका वेट लंबे समय तक मेंटन रहता है और आपका वजन नहीं बढ़ता.

3. डाइबिटीज रखे दूर

अगर आप फाइबर रिच फूड खाते हैं तो आप टाइप-2 डाइबिटीज से बच सकते हैं. एक शोध में पाया गया है कि जो लोग रोज 26 ग्राम या उससे अधिक फाइबर रिच फूड खाते हैं उनमें 18 प्रतिशत डाइबिटीज की समस्‍या कम रहती है.

इसे भी पढ़ें : ब्‍लड प्रेशर की समस्‍या से लाइफ टाइम बचना है तो लाइफ स्टाइल में शामिल करें ये चीज़ें

4. हार्ट डिजीज से बचाए

शोधों में यह भी पाया गया है कि जो लोग फाइबर फूड का सेवन करते हैं उनमें कोलेस्‍ट्रॉल या मधुमेह की शिकायत नहीं होती जिससे उनका हार्ट हेल्‍दी बना रहता है.

5. हेल्‍दी गट बैक्‍टीरिया 

फाइबर के सेवन से गट में मौजूद गुड बैक्‍टीरिया हेल्‍दी रहते हैं और पेट में किसी तरह का इंफेक्‍शन या किसी भी तरह की समस्‍या नहीं होती.

6. कैंसर रिस्‍क को करे कम

शोधों के मुताबिक अगर आप रोज 10 ग्राम फाइबर लें तो आपमें कोलोरेक्‍टल कैंसर होने का 10 प्रतिशत चांस कम हो जाता है जबकि ब्रेस्‍ट कैंसर की संभावना 5 प्रतिशत कम हो जाती है.

7. लॉन्‍ग लाइफ के लिए जरूरी

हार्वड स्‍कूल ऑफ पब्लिक हेल्‍थ के शोध के मुताबिक जो लोग अधिक फाइबर खाते हैं उनकी उम्र अन्‍य लोगों की तुलना में अधिक होती है और किसी भी बीमारी के कारण से उनकी मौत होने की संभावना कई गुना कम हो जाती है.

इसे भी पढ़ें : कभी पी है काली मिर्च की चाय? मूड बूस्‍ट करने के साथ वजन भी करती है कम

8. कब्‍ज की दिकक्त करे दूर

फाइबर रिच फूड से आप कब्‍ज की समस्‍या तो दूर कर सकते हैं. इसके सेवन से पेट की समस्‍या नहीं होती.

9. नेचुरल डीटॉक्‍स

फाइबर फूड नेचुरल तरीके से आपके गट और को स्‍क्रब और क्‍लीन करता है. जिससे आपका शरीर अच्‍छी तरह से डीटॉक्‍स हो पाता है.

10. स्‍ट्रॉन्‍ग बोन्‍स

सोल्‍यूबर फाइबर में प्रीबायोटिक होते हैं जो शरीर में कैल्शियम समेत कई तत्वों को बोन में अवशोषित होने में मदद करता है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here