HomeLatest FeedsTechnology NewsHonda CB300R naked street motorcycle launched at Rs 2.40 lakh | अपडेटेड...

Honda CB300R naked street motorcycle launched at Rs 2.40 lakh | अपडेटेड बाइक में OBD2 कंप्लाइंट इंजन, केटीएम 390 ड्यूक से होगी टक्कर


नई दिल्ली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Honda CB300R naked street motorcycle launched at Rs 2.40 lakh | अपडेटेड बाइक में OBD2 कंप्लाइंट इंजन, केटीएम 390 ड्यूक से होगी टक्कर

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में आज अपडेटेड CB300R को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नेकेड स्ट्रीट मोटरसाइकिल में BS6 OBD2A एमिशन नॉर्म्स के अनुसार चेंजेस किए हैं। इसके अलावा डिजाइन में भी मामूली बदलाव किए हैं।

जापानी ऑटोमेकर ने CB300R को अपडेट करने के साथ ही इसकी कीमत में लगभग 37,000 रुपए कटौती की है। बाइक 2.40 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में अवेलेबल है। अपडेटेड CB300R की बुकिंग देशभर के सभी होंडा बिगविंग डीलरशिप पर शुरू हो गई है।

बाइक का मुकाबला 400cc की बाइक सेगमेंट में केटीएम 390 ड्यूक (3.11 लाख रुपए), ट्रायम्फ स्पीड 400 (2.33 लाख रुपए), बीएमडब्ल्यू जी310आर (2.90 लाख रुपए) और टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 (2.43 लाख रुपए से शुरू) जैसी बाइकों से होगा।

2023 होंडा CB300R : डिजाइन और फीचर्स
डिजाइन की बात करें तो अपडेटेड CB300R कंपनी के लाइनअप में शामिल फ्लैगशिप CB1000R की तरह नजर आती है। इसके की हाइलाइट्स में एक गोल LED हेडलाइट, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीटें और एक अपस्वेप्ट डबल बैरल एग्जॉस्ट शामिल हैं।

बाइक में आपातकालीन स्टॉप सिग्नल और हेजार्ड लाइट स्विच के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑल-LED लाइटिंग मिलती है। बाइक दो कलर- पर्ल स्पार्टन रेड और मैट मैसिव ग्रे मेटैलिक में अवेलेबल है।

2023 होंडा CB300R : परफॉर्मेंस
2023 होंडा CB300R को पावर देने के लिए 286cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 30.7 एचपी की पावर और 27.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को असिस्ट स्लिपर क्लच के जरिए 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। ये इंजन BS6 फेज-2 नॉर्म्स के अनुसार OBD2 अपडेटेड है, यानी बाइक E-20 पेट्रोल पर भी चल सकती है।

2023 होंडा CB300R : हार्डवेयर
कंफर्ट राइडिंग के लिए बाइक में होंडा ने फ्रंट में 41 mm यूएसडी फोर्क्स और रियर में एक एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया है। ब्रेकिंग के लिए इसमें डुअल-चैनल एबीएस के साथ 296 mm फ्रंट डिस्क और 220 mm रियर डिस्क ब्रेक मिलता है।

खबरें और भी हैं…
Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read