HomeLatest FeedsTechnology NewsHonda CB350 launched in India at ₹2 lakh | इसमें 10 साल...

Honda CB350 launched in India at ₹2 lakh | इसमें 10 साल की वारंटी पैकेज के साथ OBD-2 इंजन, रॉयल एनफील क्लासिक 350 से मुकाबला


नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज भारत में नई रेट्रो क्लासिक बाइक CB350 को लॉन्च की है। HMSI 2023 होंडा CB350 मोटरसाइकिल पर 10 साल का वारंटी पैकेज दे रही है। इसमें 3 साल की स्टैंडर्ड और 7 साल की ऑप्शनल वारंटी शामिल है।

होंडा ने मोटरसाइकिल को दो वैरिएंट DLX और DLX प्रो में पेश किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम,दिल्ली कीमत 2 लाख रुपए है। कस्टमर नई होंडा CB350 को अपने नजदीकी बिगविंग डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं और डिलीवरी जल्द ही शुरू होगी।

न्यू होंडा CB350 : वैरिएंट वाइस कीमत

वैरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
CB350 DLX ₹1,99,900
CB350 DLX प्रो ₹2,17,800

न्यू होंडा CB350 : कलर ऑप्शन और डिजाइन
बाइक की डिजाइन की बात करें तो, नई CB350 में एक मस्कुलर फ्यूल टैंक और ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप दिया गया है। इसमें एक राउंडशेप की LED हेडलैंप, एक LED टेल लैंप और LED विंकर्स शामिल हैं। रेट्रो मोटरसाइकिल में मेटल फेंडर, फ्रंट फोर्क्स के लिए मैटेलिक कवर और स्प्लिट सीटें हैं।

HMSI नई CB350 को मेटैलिक और मैट रंग विकल्पों में पेश कर रहा है। सूची में मैट क्रस्ट मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक, प्रेशियस रेड मेटैलिक, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक और मैट ड्यून ब्राउन शामिल हैं।

न्यू होंडा CB350 : इंजन स्पेक्स
ऑल-न्यू होंडा CB350 में 348.36cc का एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर BS6 OBD2 अनुरूप PGM-FI इंजन दिया गया है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। ये इंजन 5,500 rpm पर 21 hp की पावर और 3,000 rpm पर 29.4 nm का टॉर्क जनरेट करता है।

न्यू होंडा CB350 : सस्पेंशन और ब्रेकिंग
होंडा CB350 में बड़े-सेक्शन वाले टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्रेशराइज्ड नाइट्रोजन-चार्ज रियर सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट व्हील पर 310 mm और रियर में 240 mm के डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इसके अलावा मोटरसाइकिल स्टैंडर्ड डुअल-चैनल ABS से लैस है।

न्यू होंडा CB350 : फीचर्स
नई होंडा CB350 रेट्रो मोटरसाइकिल एक असिस्ट और स्लिपर क्लच, एक होंडा स्मार्टफोन वॉइस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल सिस्टम के साथ एक हेरिटेज-इनस्पायर्ड डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है।
कंपनी का कहना है कि इसके अलावा, इसमें एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल फीचर दिया गया है, जो हेजार्ड लैंप को फ्लैश करके पीछे से आने वाली गाड़ियों को अचानक ब्रेक लगाने पर इन्फॉर्म करता है। बाइक में 130-सेक्शन का 18-इंच का रियर टायर दिया गया है, जो राइडिंग के दौरान अलग-अलग स्थितियों में रोड पर बाइक को स्टेबल रखने में मदद करता है।

खबरें और भी हैं…
Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read