HomeLatest FeedsTechnology NewsHonda Hornet 2.0 launched at ₹1.39 Lakh | बाइक में फुली डिजिटल...

Honda Hornet 2.0 launched at ₹1.39 Lakh | बाइक में फुली डिजिटल डिस्प्ले और OBD2 कंप्लाइंट इंजन, TVS अपाचे RTR 180 से मुकाबला


5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Honda Hornet 2.0 launched at ₹1.39 Lakh | बाइक में फुली डिजिटल डिस्प्ले और OBD2 कंप्लाइंट इंजन, TVS अपाचे RTR 180 से मुकाबला

होंडा मोटर साइकिल इंडिया ने भारत में नई होंडा हॉर्नेट 2.0 लॉन्च की है। बाइक में BS6 OBD2 कंप्लाइंट इंजन और नए फीचर्स दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 1.39 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गई है और इसकी डिलीवरी फेस्टिवल सीजन में सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है। भारत में हॉर्नेट TVS अपाचे RTR 180 को टक्कर देगी। होंडा बाइक के साथ 10 साल की वॉरंटी ऑफर कर रही है। इसमें 3 साल की स्टैंडर्ड और 7 साल की एक्स्ट्रा वॉरंटी का ऑप्शन शामिल है।

होंडा हॉर्नेट 2.0 : डिजाइन और कलर ऑप्शन
न्यू होंडा हॉर्नेट 2.0 के डिजाइन में पिछली जनरेशन के मुकाबले सिर्फ कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस किए गए हैं। बाइक में LED हेडलाइट्स, शार्प बॉडी पैनल के साथ नए ग्राफिक्स वाला फ्यूल टैंक हैं जो इसे अग्रेसिव लुक देते हैं। इसके अलावा बाइक में बड़ा बदलाव नहीं है।
बाइक में पहले वाले चार कलर ऑप्शन मिलते हैं- इनमें मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक, मैट संगरिया रेड मेटैलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक शामिल हैं।

होंडा हॉर्नेट 2.0 : इंजन स्पेसिफिकेशन
184.4cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8500rpm पर 17bhp की मैक्सिमम पावर और 6000rpm पर 15.9nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को BS6 फेज-2 नॉर्म्स के अनुसार तैयार किया गया है। यानी बाइक E-20 पेट्रोल पर भी चलेगी।
इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स और नए असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ ट्यून किया गया है जो अपशिफ्ट को आसान बनाता है और स्लो स्पीड दौरान हार्ड डाउनशिफ्ट पर रियर व्हील लॉक-अप को रोकता है।

होंडा हॉर्नेट 2.0 : सस्पेंशन और ब्रेकिंग
बाइक में कम्फर्ट राइडिंग के लिए अप-साइड डाउन (USD) फ्रंट फोर्क दिया गया है। कंपनी का दावा है कि 200cc से कम सेगमेंट में हॉर्नेट पहली बाइक है, जो मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन से लैस है। इसके अलावा अलॉय व्हील और स्प्लिट सीट सेटअप भी दिया गया है। ब्रैकिंग के लिए सिंगल-चैनल ABS के साथ दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं।

होंडा हॉर्नेट 2.0 : फीचर्स
बाइक LED लाइटिंग सेटअप के साथ आती है। इसमें हेडलैंप, टेललैंप और इंडीकेटर्स शामिल हैं। नई हॉर्नेट में 5-लेवल लाइटिंग कंट्रोल के साथ एक फुली डिजिटल इन्स्ट्रूमेंट्स क्लस्टर दिया गया है जो गियर स्टेटस इंडीकेटर, सर्विस ड्यू इंडीकेटर, ट्रिप कंप्यूटर, स्पीड जैसी
कई इन्फॉरमेशन शो करता है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read