Homeस्वास्थ्यHow To Clean Woolen Clothes tips

How To Clean Woolen Clothes tips


How To Clean Woolen Clothes: आमतौर पर लोग सर्दियों का मौसम (Winter Season) शुरु होने से पहले ही अपनी ऊनी कपड़े ड्राई क्‍लीन करा लेते हैं लेकिन कई बार ये काम समय न मिल पाने से कारण या बजट बिगड़े की वजह से संभव नहीं हो पाता. ऐसे में आप कुछ खास बातों को ध्यान में रखते हुए वूलन कपड़े (Woolen clothes) घर पर भी आसानी से साफ (Clean) कर सकते हैं. ऊनी कपड़े बहुत सॉफ्ट और डेलिकेट होते हैं. जरा सी लापरवाही इनके पूरे लुक को खराब कर सकती है.

वूलन कपड़ों (Woolen clothes) की देखभाल (Care) और रखरखाव करना आसान नहीं होता है. इन्हें धोते समय कई जरूरी बातों का भी बहुत ध्यान रखना पड़ता है. आप कुछ टिप्स (Tips) को फॉलो कर सर्दियों के कपड़ों की सफाई आसानी से और अच्छे से घर पर ही कर सकते हैं.

Tips To Clean Woolen Clothes- डिटरजेंट पाउडर का इस्तेमाल न करें
वूलन कपड़ों (Woolen clothes) को डिटरजेंट से नहीं धोना चाहिए. दर्सल, डिटरजेंट में मौजूद हार्ड केमिकल्स कपड़ों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. एक्टपर्ट्स की सलाह के मुताबिक लिक्विड डिटरजेंट यूज करना चाहिए. आप चाहें तो बेबी सोप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- सर्दियों में बना रही हैं घूमने का प्लान? ट्राई करें सोनारिका का स्टाइल
वूलन कपड़े हाथ से करें साफ (Hand wash)
अमूमन लोग वॉशिंग मशीन में कपड़ों को धोना पसंद करते हैं लेकिन ऐसा करना ऊनी कपड़ों को नुकसान पहुंच सकता है. आप बाल्‍टी में साबुन घोलकर कपड़े साफ करें, इससे ये सेफ रहेंगे.
ठंडे पानी में धोएं वूलन (Cold water wash)
अपने वूलन आउटफिट को ठंडे पानी या नॉर्मल पानी से ही धोना चाहिए.

यह भी पढ़ें- विंटर में कहीं आप गलत तरीके से तो नहीं दे रहे अपने पौधों में पानी? जानें सही तरीका
साफ करने से पहले टैग पढ़ें (Read tag)
सर्दियों के कपड़े साफ करने से पहले कॉलर पर लगा हुआ टैग जरूर पढ़ें. यहां सांकेतिक चिन्‍हों में क्‍लीनिंग से जुड़ी जानकारी दी जाती है.

लेदर जैकेट ऐसे करें साफ (For leather jacket)

गंदी लेदर जैकेट को पानी से न धोएं. इसके बजाए ड्राई क्‍लीन (Dry clean) ही कराएं.

कपड़े पलटकर साफ करें

कपड़े उलट कर धोएं और सूखनें दें. इसके अलावा जिप वाले कपड़ो को चेन लगाकर ही साफ करें.

वॉशिंग में मशीन में ऐसे करें साफ (For washing machine)

अगर आपके कपड़े मशीन फ्रेंडली हैं तो इन्‍हें मशीन के डेलिकेट मोड में डालकर ही साफ करें. ऐसा करने से ये मशीन में खराब नहीं होंगे.

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks, Winter season





Source link

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read