3 घंटे पहलेलेखक: अमित कर्ण
- कॉपी लिंक

ऋतिक रोशन इन दिनों बैक टू बैक फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने सिद्धार्थ आनंद की ‘फाइटर’ की शूटिंग कंप्लीट की। अब उन्होंने अयान मुखर्जी निर्देशित ‘वॉर 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है।
शनिवार को उन्होंने मेकर्स के साथ एक प्रोमो शूट किया है। हालांकि, वे पूरी तरह से दिसंबर में इस पर जुटेंगे। नवंबर तक वे फिल्म ‘फाइटर’ के पोस्ट प्रोडक्शन का काम कंप्लीट करेंगे।

2019 में रिलीज हुई फिल्म वॉर के लिए ऋतिक ने काफी मेहनत की थी। इसमें उन्होंने मेजर कबीर का रोल प्ले किया था।
स्पेन में शूट होने थे 4 कार चेस सीक्वेंस
फिल्म से जुड़े सूत्रों की मानें तो, ‘फिल्म की टीम 16 अक्टूबर को ऋतिक के बगैर स्पेन गई थी। स्पेन में मूल रूप से गाड़ियों का सीक्वेंस शूट होना था। लॉन्ग शॉट वाले इस सीक्वेंस को क्रू मेंबर्स ने ही कम्पलीट कर लिया। वहां मेन लीड एक्टर्स की जरूरत नहीं थी।
टीम को स्पेन में 4 कार चेस सीक्वेंस शूट करने थे पर मौसम खराब होने के चलते टीम वहां दो दिन ही शूट कर सकी।

फिल्म के सेकंड पार्ट में ऋतिक के अपोजिट जूनियर NTR नजर आएंगे। वो इसमें विलेन का रोल कर रहे हैं।
जूनियर NTR बाद में शूट करेंगे प्रोमो
अब टीम मुंबई लौट चुकी है। बीते 4 नवंबर को मुंबई में जो प्रोमो शूट हुआ है उसमें ऋतिक रोशन जरूर मौजूद रहे। इस प्रोमो शूट में अभी सिर्फ ऋतिक के ही शॉट लिए गए। जूनियर एनटीआर के शॉट बाद में लिए जाएंगे। एनटीआर इन दिनों साउथ में अपने किसी प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं।’

फिल्म के पहले पार्ट में ऋतिक के अपोजिट टाइगर श्रॉफ नजर आए थे। वाणी कपूर भी अहम रोल में थीं।
फिल्म से जुड़ी और डिटेल्स
– ‘वॉर2’ की शूटिंग तो शुरू हो चुकी है पर ऋतिक रोशन इस फिल्म पर दिसंबर में ही पूरी तरह जुट पाएंगे।
– दिसंबर एंड से टीम अबु धाबी का रुख करेगी। वहां दो हफ्ते तक इसकी शूटिंग होगी।
– फिल्म को लेकर मेकर्स दिवाली या फिर उसके एक दिन बाद अनाउंसमेंट कर सकते हैं।

जहां वॉर का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था, वहीं वॉर-2 का डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं।
दिसंबर में डांस टूर करेंगे ऋतिक
इस बीच सुनने में आया है कि ऋतिक दिसंबर में भी फिल्म से कुछ दिनों का वक्त निकालेंगे। दिसंबर के फर्स्ट वीक में वो एक डांस टूर में बिजी रहेंगे। इसकी तैयारियों पर वे नवंबर में भी बिजी रहेंगे। ऐसे में ऋतिक पूरी तरह से ‘वॉर 2’ पर कब जुट पाएंगे, इस बारे में कोई क्लीयर इन्फॉर्मेशन नहीं है।