HomeLatest FeedsTechnology NewsiOS 17 और नए मैकबुक के साथ पहला मिक्स्ड रियल्टी हेडसेट लॉन्च...

iOS 17 और नए मैकबुक के साथ पहला मिक्स्ड रियल्टी हेडसेट लॉन्च कर सकती है कंपनी | Apple’s ‘WWDC23’ event will start today, first mixed reality headset, iOS 17, new MacBook


नई दिल्ली16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
iOS 17 और नए मैकबुक के साथ पहला मिक्स्ड रियल्टी हेडसेट लॉन्च कर सकती है कंपनी | Apple’s ‘WWDC23’ event will start today, first mixed reality headset, iOS 17, new MacBook

टेक कंपनी एपल का इवेंट ‘WWDC23’ आज यानी 5 जून से 9 जून तक होगा। यह एडिशन एपल के लॉयल कस्टमर्स के लिए काफी खास होगा क्योंकि इसमें न सिर्फ नए हार्डवेयर को प्रदर्शित किया जाएगा बल्कि नए सॉफ्टवेयर को भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी आईओएस 17, वॉचओएस 10 और मैकओएस 14 के फीचर्स और केपेबिलिटीज को दुनिया के सामने प्रदर्शित करेगी।

चार दिन के वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में कंपनी एपल मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट, 15 इंच का मैकबुक एयर और सिलिकॉन के साथ मैकबुक प्रो लॉन्च कर सकता है। हम यहां उन प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें एपल अपने इवेंट में लॉन्च कर सकता है या फिर उसके बारे में जानकारी दे सकता है।

मिक्स्ड रियल्टी हेडसेट
एपल इस साल के WWDC इवेंट में सबकी नजर मिक्स्ड रियल्टी हेडसेट पर रहेगी। एपल पिछले 7 सालों से मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट पर काम कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने पहले मिक्स्ड रियल्टी हेडसेट को ‘रियल्टी प्रो’ के नाम से लॉन्च कर सकती है। हेडसेट की एक्सपेक्टेड कीमत लगभग 3000 अमेरिकी डॉलर (2.48 लाख रुपए) है।

नेक्स्ट जनरेशन ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17
एपल इस इवेंट में नेक्स्ट जनरेशन ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 को पेश कर सकती है। इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी डायनेमिक आइलैंड में नए फीचर्स शामिल करेगी। इसके साथ ही एपल न्यू जर्नालिंग ऐप, हेल्थ ऐप और मूड ट्रैकर फीचर को शामिल कर सकता है।

watchOS 10, macOS 14 और iPadOS 17 पेश कर सकती है कंपनी
एपल इवेंट में watchOS 10, macOS 14 और iPadOS 17 को भी पेश कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, watchOS 10 में नए विजेट्स देखने को मिल सकते हैं।

पहला 15 इंच का मैकबुक एयर पेश कर सकता है एपल
मीडिया रिपोर्ट की माने तो एपल इस साल के इवेंट में 15 इंच का पहला मैकबुक एयर पेश कर सकता है। इसके साथ ही कंपनी 13 इंच का मैकबुक प्रो और 24 इंच का iMac पेश कर सकती है।

एपल अपने इवेंट को YouTube चैनल पर लाइव-स्ट्रीम करेगा
कुछ डेवलपर्स और स्टूडेंड्स को एपल पार्क में इनवाइट किया गया है। ऑनलाइन इवेंट को एपल अपने YouTube चैनल पर लाइव-स्ट्रीम करेगा। इसके अलावा लोग सफारी या क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल कर एपल की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इसे देख सकते हैं। लाइवस्ट्रीम सेशन को Apple TV ऐप के ‘वॉच नाउ’ सेक्शन से भी अटेंड किया सकता है, जो iPhone, iPad, Mac और Apple TV पर उपलब्ध है।

खबरें और भी हैं…
Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read