- Hindi News
- Tech auto
- Tech
- IPhone 15 Vs IPhone 14, Specification USB Type C, 48MP Camera OR Dynamic Island Price Availability
नई दिल्ली33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टेक कंपनी एपल ने मंगलवार रात यानी 12 सितंबर को अपने वंडरलस्ट इवेंट में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। भारत में आईफोन-15 के 128 GB वैरिएंट की कीमत ₹79,900 और आईफोन-15 प्लस के 128 GB वैरिएंट की कीमत ₹89,900 रखी गई हैं।
आईफोन-15 प्रो के 128 GB वैरिएंट की कीमत ₹1,34,900 और प्रो मैक्स का 256 GB वैरिएंट ₹1,59,900 में मिलेगा। कंपनी ने इस बार भी आईफोन की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं। जिस प्राइस पर आईफोन 14 को लॉन्च किया था उसी प्राइस पर आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया है।
हालांकि, फोन के स्पेसिफिकेशन में कई बड़े अपडेट दिए गए हैं। एपल ने पहली बार बेस वैरिएंट के आईफोन में 48MP का प्रायमरी कैमरा और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया है। हालांकि कंपनी ने फोन की चार्जिंग स्पीड में कोई बदलाव नहीं किया है। बैटरी लाइफ में भी कोई बदलाव नहीं है। दोनों में समान 20 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक की बैटरी लाइफ मिलती हैं।
दूसरी तरफ आईफोन 14 सीरीज डिस्काउंटेड प्राइस पर भी अवेलेबल है। ऐसे में अगर किसी को नया आईफोन लेना है तो कौन सा अच्छा विकल्प होगा। इसके अलावा जिनके पास पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन हैं तो क्या उन्हें आईफोन अपग्रेड करना चाहिए? इसके लिए हम सबसे पहले हम आईफोन 14 सीरीज और आईफोन 15 सीरीज के स्पेसिफिकेशन में अंतर जानते हैं।




क्या iphone 15 लेना सही रहेगा?
अगर आप लेटेस्ट प्रोसेसर, बेहतर कैमरा और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आईफोन खरीदना चाहते हैं तो आप iphone 15 खरीद सकते हैं। आईफोन 14 में 12MP का प्रायमरी कैमरा मिलता है। जबकि आईफोन 15 में 48MP का प्रायमरी कैमरा मिलता है। फोटोग्राफी करने वाले लोगों के लिए आईफोन 15 में अपग्रेड करना बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
वहीं नए आईफोन के सभी वैरिएंट में डायनेमिक आईलैंड का भी फीचर मिलेगा। यह फीचर पिछले साल कंपनी ने प्रो और प्रो मैक्स वैरिएंट में दिया था। साथ ही, नए कलर ऑप्शन भी मिल रहे हैं। अगर आप पहली बार आईफोन लेने जा रहे हैं तो फिर आपको iphone 15 लेना चाहिए। वहीं, अगर आपका बजट कम है तो आईफोन 14 खरीदना भी बेहतर ऑप्शन होगा।
प्रो और मैक्स वैरिएंट में कैमरे में बदलाव नहीं
एपल ने आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 मैक्स प्रो के कैमरा में कोई भी बदलाव नहीं किए हैं। आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 मैक्स में 48MP+12MP+12MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है। यही कैमरा सेटअप नए आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 मैक्स प्रो में भी दिया गया है।
आईफोन 14 सीरीज के बराबर ही आईफोन 15 सीरीज में चार्जिंग स्पीड
आईफोन 14 और 15 दोनों में ही कंपनी 20W के चार्जर से 30 मिनट में 50% फोन की बैटरी चार्ज होने का दावा करता है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, सभी फोन में वही चार्जिंग स्पीड मिलती है जो आईफोन 14 सीरीज में मिलती है।