HomeEntertainmentIPL 16 Arijit Singh sang his hit songs on Indian Premier League...

IPL 16 Arijit Singh sang his hit songs on Indian Premier League Tamannaah bhatia and Rashmika dance video | अरिजीत सिंह, तमन्ना भाटिया और रश्मिका ने आईपीएल में लगाया एंटरटेनमेंट का तड़का


आईपीएल 2023 उद्घाटन समारोह- इंडिया टीवी हिंदी

छवि स्रोत: ट्विटर
आईपीएल 2023 उद्घाटन समारोह

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023)  की रंगारंग शुरुआत हो चुकी है, जिसमें सबसे पहले अपनी आवाज का जादू बिखेरने अरिजीत सिंह (Arijit Singh) आए। ओपनिंग सेरेमनी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रही है जहां एक के बाद एक सितारे अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं। ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत मंदिरा बेदी की होस्टिंग से हुई, जिसके बाद सबसे पहले स्टेज पर आवाज से दर्शकों को दिल जीतने के लिए अरिजीत सिंह (Arijit Singh) आए। अरिजीत सिंह ने आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ के गाने ‘ऐ वतन मेरे वतन’ गाने से समा बांध दिया। इसके बाद अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने ‘लहरा दो’ और ब्रम्हास्त्र के गाने ‘केसरिया तेरा इश्क है पिया’ से सभी फैंस का दिल जीत लिया।

अरिजीत सिंह की आवाज का जादू

अरिजीत सिंह ने दर्शकों से खचाखच भरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हर एक शख्स को अपने गाने पर झूमने को मजबूर कर दिया। दर्शक ही नहीं क्रिकेटर्स भी अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के गाने सुनकर झूमने को मजबूर हो गए। अरिजीत ने ‘चन्ना मेरे’, ‘कबीरा’, ‘तुझे कितना चाहने लगे हम’, ‘झूमे जो पठान’, ‘शिवा’, ‘हां मैं गलत’, ‘प्यार होता कई बार है’, ‘तेरे प्यार में’, ‘घुंघरू टूट गए’ जैसे एक से बढ़कर एक गाने गाए।

IPL 16 की ओपनिंग सेरेमनी में तमन्ना भाटिया ने डांस से लूटी महफिल

अरिजीत सिंह के बाद स्टेज पर तमन्ना भाटिया की एंट्री हुई। तमन्ना ने ‘पुष्पा’ के हिट गाने ‘ऊ अंतवा ऊ ऊ अंतवा’ पर परफॉर्मेंस दी, जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड के गानों पर भी डांस किया। ‘तूने मारी एंट्री’ गाने पर तमन्ना का डांस शानदार था। तमन्ना भले ही स्टेज पर डांस कर रही थीं लेकिन उनके साथ-साथ स्टेडियम में दर्शक भी झूम रहे थे।

IPL में रश्मिका मंदाना का डांस

तमन्ना भाटिया के बाद सबसे आखिर में स्टेज पर आग लगाने साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना आईं। रश्मिका मंदाना ने सबसे पहले स्टेज पर अपने सुपरहिट गाने ‘सामे सामे’ पर डांस किया। जिसके बाद रश्मिका ने ‘नाटू-नाटू’ समेत कई और हिट गानों पर डांस से महफिल जमाई। आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी के बाद गुजरात और चेन्नई के बीच मैच है जिसे देखने के लिए लाखों के संख्या में दर्शक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: बेटे के लिए पाखी ने सौतन को बनाया सहेली, विराट-सई दोबारा करेंगे शादी!

परिणीति-राघव की शादी की खबरों के बीच प्रियंका चोपड़ा बेटी संग आईं भारत, एयरपोर्ट से Video हुआ वायरल

राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा की हो रही है शादी! इस फेमस एक्टर ने किया कंफर्म

नवीनतम बॉलीवुड समाचार



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read