HomeTechnology Newsप्रौद्योगिकीitel 43 inch 4K Android Smart TV First Impression; Specification, Features And...

itel 43 inch 4K Android Smart TV First Impression; Specification, Features And Price | 24 वॉट का डॉल्बी साउंड, लेटेस्ट एंड्रॉयड और अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले का कॉम्बिनेशन मिलेगा; फ्रेमलेस डिस्प्ले से बेहतर होगा वीडियो एक्सपीरियंस


  • Hindi News
  • Tech auto
  • Itel 43 Inch 4K Android Smart TV First Impression; Specification, Features And Price

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
itel 43 inch 4K Android Smart TV First Impression; Specification, Features And Price | 24 वॉट का डॉल्बी साउंड, लेटेस्ट एंड्रॉयड और अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले का कॉम्बिनेशन मिलेगा; फ्रेमलेस डिस्प्ले से बेहतर होगा वीडियो एक्सपीरियंस

फीचर फोन के साथ 5000 रुपए वाले स्मार्टफोन सेगमेंट की नंबर वन कंपनी आईटेल जी सीरीज का 4K टीवी लॉन्च कर चुकी है। ये गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ प्रीमियम साउंड क्वालिटी और दमदार डिस्प्ले से लैस है। प्रीमियम दिखने वाले इस मिड बजट टीवी में क्या-क्या खास है? क्या ये भारतीय बाजार में मौजूद 43-इंच 4K टीवी को चुनौती दे पाएगा। इसके सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से जानते हैं…

डिजाइन और डिस्प्ले

  • सबसे पहले बात की जाए टीवी के डिजाइन की, तो चारों तरफ इसमें बेहत पतले बेजल दिए हैं। फ्रेमलेस होने से इसका डिस्प्ले एरिया काफी बड़ा दिखता है। साथ ही, ये प्रीमियम और स्टाइलिश नजर आता है। बैक साइड की बात की जाए, तो इसके कनेक्टिविटी और पावर पोर्ट को अलग-अलग रखा गया है। यानी एक सेक्शन में सभी तरह के कनेक्टिविटी पोर्ट मिल जाएंगे। वहीं, एक सेक्शन में सिर्फ पावर पोर्ट दिया है। टीवी का वजन काफी कम है, जिसकी वजह से इसे आप आसानी से वॉल पर टांग सकते हैं।
  • टीवी में 43-इंच का 4K डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। ये अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले क्वालिटी को सपोर्ट करता है। जिसके चलते टीवी से मिलने वाले वीडियो का आउटपुट काफी प्रीमियम हो जाता है। टीवी में बेहतर डिस्प्ले के लिए कम से कम फुल HD वीडियो होना चाहिए। SD फॉर्मेट का वीडिया काफी पिक्सलाइड हो जाता है। पिक्चर क्वालिटी को एडजेस्ट करने के लिए विविड, स्टैंडर्ड, स्पोर्ट्स, मूवी और यूजर के पांच मोड दिए हैं।

कनेक्टिविटी और ओएस

  • ये एंड्रॉयड 10 ओएस पर रन करता है। लेटेस्ट ओएस के चलते इसके इंटरफेस काफी बेहतर है। वहीं, हर छोटे-छोटे सेगमेंट के लिए इसमें कई फीचर्स मिलते हैं। इंटरनेट की मद से सॉफ्टेवयर का अपडेट चेक कर सकते हैं। वहीं, अपडेट मिलने पर इसके सॉफ्टेवयर को और बेहतर किया जा सकता है। इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट दिया है जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को इससे कनेक्ट कर सकते हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिए 3 HDMI, 2 USB पोर्ट मिल जाते हैं। USB पोर्ट में डायरेक्ट पेन ड्राइव या पोर्टेबल हार्ड डिस्क कनेक्ट करके वीडियो, ऑडियो या फोटो देख सकते हैं। ये सभी तरह के वीडियो फॉर्मेट को प्ले करता है। टीवी में RCA पोर्ट नहीं मिलेगा। इसके लिए कंपनी ऑक्स टू RCA केबल दे रही है, जिससी मदद से सेटटॉप बॉक्स को कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें एक इथरनेट पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज

  • टीवी में मीडियाटेक ARM कोरटैक्स A53 प्रोसेसर दिया है। प्रोसेसर को 2GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इस कॉन्बिनेशन के चलते इसकी स्पीड काफी फास्ट हो जाती है। इसमें डुअल बैंड 2.4ghz और 5ghz दिया है, जो कंटेंट को बेहतर स्ट्रीमिंग में मदद करता है। वहीं, टीवी ऑन होने में बेहद कम समय लेता है। इसमें 8GB इंटरनल स्टोरेज भी दिया है। हालांकि, इसमें से आपको सिर्फ 4.4GB का स्टोरेज ही मिलता है। यानी इतने स्टोरेज में आपको ऐप्स या दूसरा डेटा स्टोर करना होगा।

साउंड और रिमोट

  • आईटेल का ये टीवी दमदार साउंड क्वालिटी के साथ आता है। इसमें 24 वॉट के स्पीकर दिए हैं, जो रूम के हिसाब से काफी बेहतर हैं। ये डॉल्बी ऑडियो को सपोर्ट करता है। आप घर में मौजूद दूसरे लोगों को बिना डिस्टर्ब किए ब्लूटूथ हेडफोन की मदद से म्यूजिक का मजा ले सकते हैं। जब चैनल को स्विच किया जाता है तब वॉल्यूम टोन को ये कंट्रोल करता है।
  • टीवी के साथ फुली कंट्रोल रिमोट दिया है। इसमें नेटफ्लिक्स, गूगल प्ले, यूट्यूब को डायरेक्ट प्ले करने के डेडिकेटेड बटन दिए हैं। वॉइस कमांड के लिए गूगल असिस्टेंट का बटन मिलेगा। इसके साथ दूसरे बटन जैसे वॉल्यूम, चैनल, मेनू, सेटिंग, प्ले, पॉज मिल जाते हैं। रिमोट में दो AAA बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है।

एक्ससेरीज और कीमत

  • आइटेल अपने 43-इंच 4K टीवी के साथ कम्प्लीट एक्सेसरीज दे रही है। इसके साथ एक वॉल माउंट यूनिट, एक टेबल स्टैंड, एक रिमोट, 2 AAA बैटरी, मैनुअल गाइड मिल रहे हैं। इस 4K टीवी की कीमत 32,999 रुपए है। देश में 43-इंच 4K एंड्रॉयड सेगमेंट में ये मिड बजट सेगमेंट टीवी है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग भारत में हुई है। भारत में ये रियलमी, शाओमी, वनप्लस के प्रीमियम टीवी को कड़ी टक्कर दे सकता है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read