नई दिल्ली7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

किआ इंडिया ने आज अपनी पॉपुलर MPV कार्निवाल फेसलिफ्ट का फर्स्ट लुक जारी किया है। इसमें कार के अपडेटेड एक्सटीरियर डिजाइन को शोकेज किया गया है।
नई कार्निवाल किआ KA4 पर बेस्ड है, जिसे इस साल की शुरुआत में भारत ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। कंपनी ने कार के इंटीरियर के बारे में फिलहाल कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
थर्ड जनरेशन MPV कार ADAS जैसे सेफ्टी फीचर से लैस होगी। अपडेटेड 2024 किआ कार्निवाल की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा होने की उम्मीद है। भारत में इसका मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाइक्रॉस से होगा।

किआ कार्निवल फेसलिफ्ट : एक्सटीरियर डिजाइन
नई कार्निवाल का डिजाइन KA4 से बिल्कुल अलग है। इसके फ्रंट में एल-शेप के LED DRL मिलते हैं, जो नई सेल्टोस फेसलिफ्ट में देखने को मिलते हैं। ग्रिल में क्रोम बिट्स दिए गए हैं, बम्पर के नीचे एक छोटा सा एयर इनटेक है जो फॉक्स ब्रश एल्यूमीनियम स्किड प्लेट से घिरा हुआ है।
कार के साइड में जाएं तो कार्निवाल फेसलिफ्ट एक फंकी डिजाइन के साथ बिल्कुल नए डुअल-टोन अलॉय व्हील्स पर बेस्ड है। अन्य वैरिएंट में ब्लैक-आउट अलॉय भी मिलते हैं। पीछे की तरफ टेल लाइट्स को LED लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ एक L-शेप डिजाइन मिलता है, जो एक लाल पट्टी के साथ जुड़ा हुआ है।

किआ कार्निवल फेसलिफ्ट : इंटीरियर और फीचर्स
अपडेटेड कार्निवल के इंटीरियर में डैशबोर्ड और तकनीक को बेहतर बनाया जाएगा और इसमें 6 और 7 सीटों का ऑप्शन दिया जाएगा। ऊंचे वैरिएंट में मल्टीपल सनरूफ भी मिलेंगे। कार्निवल में EV9 से नए लुक वाली सीटें मिलेंगी और ज्यादा फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें इंस्ट्रूमेंटेशन और इंफोटेनमेंट के लिए ट्विन कर्व्ड डिस्प्ले और ADAS जैसी सुरक्षा तकनीक शामिल हैं।

किआ कार्निवल फेसलिफ्ट : परफॉर्मेंस
नई किआ कार्निवाल को पहले की तरह 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 199 hp की पावर और 440 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।
इसके अलावा दो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है। इसमें 1.6-लीटर का टर्बो-पेट्रोल हाइब्रिड इंजन और 3.5-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड वी6 पेट्रोल इंजन शामिल हो सकता है।