नई दिल्ली5 दिन पहले
- कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर अनंत अंबानी से जुड़ी रही। इंटरनेशनल प्रॉक्सी एडवाइजरी फर्म ISS ने शेयरहोल्डर्स से रिलायंस के डायरेक्टर के रूप में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की बोर्ड में नियुक्ति के प्रपोजल के खिलाफ वोट करने को कहा है। वहीं टाटा की पॉपुलर SUV सफारी और हैरियर के न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिए गए हैं।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- IT कंपनी विप्रो आज बुधवार (18 अक्टूबर) को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित करेगी। इसके अलावा बजाज ऑटो, जी एंटरटेनमेंट, बंधन बैंक, LTI माइंडट्री, इंडसइंड बैंक, पॉलीकैब इंडिया, ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स और एस्ट्रल लिमिटेड के रिजल्ट भी जारी किए जाएंगे।
- एअर इंडिया के बाद टाटा ग्रुप आज अपनी बजट एयरलाइंस ‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ का नया मेकओवर अनवील कर सकती है। हालांकि, एयरलाइन के टेल आर्ट कल्चर में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है। यह एअर इंडिया के ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम का हिस्सा हैं।
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है। बीते दिन मंगलवार को सेंसेक्स 216 अंक की बढ़त के साथ 66,428 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 79 अंक की तेजी रही, यह 19,811 के स्तर पर बंद हुआ था।
- गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी IRM एनर्जी लिमिटेड का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुलेगा। इस IPO के जरिए कंपनी 545.40 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 20 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। 31 अक्टूबर को BSE और NSE पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। IPO का प्राइज बैंड ₹480-₹505 प्रति शेयर है।
- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. अनंत अंबानी की रिलायंस बोर्ड में अटक सकती है नियुक्ति: प्रॉक्सी फर्म ने शेयरहोल्डर्स से कहा- अनंत के खिलाफ वोट करें, उनके पास एक्सपीरियंस नहीं

इंस्टीट्यूशनल शेयरहोल्डर सर्विसेज (ISS) ने शेयरहोल्डर्स से रिलायंस के डायरेक्टर के रूप में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की बोर्ड में नियुक्ति के प्रपोजल के खिलाफ वोट करने को कहा है। इससे अंबानी की सक्सेशन प्लानिंग पर असर पड़ सकता है।
ISS एक इंटरनेशनल प्रॉक्सी एडवाइजरी फर्म है। रिपोर्ट के अनुसार, ISS ने कहा कि इस प्रपोजल के खिलाफ वोट जरूरी है, क्योंकि 28 साल के अनंत अंबानी का लगभग 6 सालों का लिमिटेड लीडरशिप/बोर्ड एक्सपीरियंस, बोर्ड में उनके योगदान पर चिंता और सवाल पैदा करता है।
हालांकि, ISS ने मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश और बेटी ईशा अंबानी की रिलायंस के बोर्ड में नियुक्ति का समर्थन किया है। आकाश और ईशा दोनों 31 साल के हैं। शेयरहोल्डर्स को आकाश, अनंत और ईशा की बोर्ड में नियुक्ति के प्रपोजल पर 26 अक्टूबर तक वोट देना है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
2. 5 स्टार रेटिंग के साथ टाटा हैरियर और सफारी लॉन्च: 16kmpl माइलेज का दावा, सफारी की शुरुआती कीमत 16.19 लाख रुपए

टाटा की पॉपुलर SUV सफारी और हैरियर के न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिए गए हैं। टाटा मोटर्स ने दोनों SUV में एक जैसा अपडेटेड डीजल इंजन सेटअप दिया है, जिससे इनका माइलेज बढ़ा है। कंपनी का दावा है कि दोनों कारें 16 kmpl से ज्यादा का माइलेज देंगी। दोनों SUV को ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
अपडेटेड दोनों SUV को लैंड रोवर के D8 प्लेटफॉर्म से इन्सपायर्ड ओमेगार्क प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इनमें लेवल-2 ADAS और 7 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इनकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। बायर्स 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप से बुकिंग कर सकते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
3. PM मोदी-गूगल CEO की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग पर मीटिंग: PM ने गूगल को AI समिट के लिए इनवाइट किया, दिसंबर में होगा इवेंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गूगल गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने सोमवार को भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को लेकर मीटिंग की। दोनों की यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। मैन्युफैक्चरिंग के अलावा AI समेत अन्य चीजों पर पर चर्चा हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत में क्रोम बुक बनाने के लिए HP के साथ पार्टरशिप करने और 100 लैंग्वेज इनीशिएटिव के लिए गूगल की तारीफ की।
वहीं उन्होंने AI समिट में ग्लोबल पार्टनरशिप कॉन्ट्रीब्यूशन के लिए गूगल को इनवाइट किया। यह समिट दिसंबर में नई दिल्ली में होगी। प्रधानमंत्री ने गांधीनगर में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट) में अपना ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर स्थापित करने की गूगल की योजना का स्वागत किया। वहीं सुंदर पिचाई ने X पर लिखा- इस शानदार मीटिंग के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
4. एयर एशिया के CEO ने मसाज करवाते हुए मीटिंग की: फोटो शेयर करके इसे कंपनी का कल्चर बताया; ट्रोल हुए तो पोस्ट डिलीट किया

एयर एशिया के CEO टोनी फर्नांडीज मसाज करवाते हुए मैनेजमेंट के साथ मीटिंग का फोटो शेयर किया। फोटो कैप्शन में उन्होंने इसे कंपनी का कल्चर बताया। यूजर्स ने इस पर उन्हें ट्रोल किया तो उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया।
टोनी फर्नांडीज ने सोमवार को लिंक्डइन पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- यह एक तनावपूर्ण हफ्ता था और वेरानिता योसेफिन ने मालिश का सुझाव दिया। मुझे इंडोनेशिया और एयर एशिया कल्चर से प्यार है कि मैं मालिश करते हुए मैनेजमेंट से मीटिंग कर सकता हूं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
5. जोमैटो CEO बोले- प्रमोशन के लिए मॉडल हायर नहीं की: स्पोर्ट्स बाइक पर डिलीवरी करती लड़की का वीडियो वायरल हुआ था

जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि उनके फूड डिलीवरी स्टार्टअप ने प्रमोशनल स्टंट के तौर पर इंदौर के आसपास बाइक चलाने के लिए एक लड़की को हायर किया है।
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक लड़की बिना हैलमेट के स्पोर्ट्स बाइक चलाती दिख रही है। लड़की ने जोमैटो की रेड टी-शर्ट पहनी है और जोमैटो का डिलीवरी बैग भी टांगा है।
वीडियो को प्लेटफॉर्म एक्स पर राजीव मेहता नाम के यूजर ने शेयर किया था। इसके कैप्शन में दावा किया गया कि जोमैटो के इंदौर मार्केटिंग हेड के पास खाली जोमैटो बैग के साथ शहर में घूमने के लिए एक मॉडल को हायर करने का विचार आया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें…
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स स्कीम VS टैक्स सेविंग FD: निवेश से पहले जानें कहां पैसा लगाना रहेगा ज्यादा फायदेमंद, NSC में मिल रहा 7.7% ब्याज

अगर आप टैक्स में छूट पाने के लिए टैक्स-सेविंग FD कराने का प्लान कर रहे हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSC) स्कीम के बारे में भी जान लेना चाहिए। इससे आप तय कर पाएंगे कि कहा पैसा लगाना ज्यादा फायदेमंद होगा।
इस स्कीम में फिलहाल 7.7% ब्याज मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपए निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। टैक्स सेविंग FD की ही तरह NSC का भी लॉक इन पीरियड 5 साल का होता है।
NSC में निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक के निवेश पर टैक्स छूट ली जा सकती है। आसान भाषा में इसे ऐसे समझें, आप सेक्शन 80C के माध्यम से अपनी कुल टैक्सेबल इनकम में से 1.5 लाख रुपए पर टैक्स बचा सकते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
अब कल (17 अक्टूबर) के मार्केट और सोने-चांदी का हाल भी जान लीजिए…


कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

अब पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत भी जान लीजिए…


