Home Technology News प्रौद्योगिकी Lightest and slimmest smartphone of 2021 in india xiaomi mi 11 lite at a discount offer get 64 megapixel camera aaaq

Lightest and slimmest smartphone of 2021 in india xiaomi mi 11 lite at a discount offer get 64 megapixel camera aaaq

0
Lightest and slimmest smartphone of 2021 in india xiaomi mi 11 lite at a discount offer get 64 megapixel camera aaaq

[ad_1]

शियोमी (Xiaomi) फैंस के लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि शियोमी के सबसे हल्के और पतले स्मार्टफोन Mi 11 Lite पर काफी अच्छी डील पर घर लाया जा सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि Mi 11 लाइट 2021 का सबसे पतला और हल्का फोन है, जिसे 20,499 रुपये की शुरुआती कीमत में घर लाया जा सकता है. इस फोन पर Mi Exchange के तहत 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है.

इसके अलावा SBI कार्ड पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 64 मेगापिक्सल कैमरा और इसकी 8जीबी तक रैम है. आइए जानते हैं कैसे हैं फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस.

(ये भी पढ़ें- सिर्फ 3 सिंपल Settings बदलने से सुपरफास्ट हो जाएगा आपका स्मार्टफोन, स्लो होने की झंझट खत्म)

Mi 11 Lite में 6.55 इंच का full-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 60 के साथ-साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन भी दी गई है. साथ ही इसमें 240Hz टच सैम्पलिंग रेट मौजूद है. इसके अलावा फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 618 जीपीयू और 8GB तक रैम मौजूद है.

Mi 11 Lite पर ऑफर दिया जा रहा है. (फोटो: Mi.Com)

Mi 11 Lite पर ऑफर दिया जा रहा है. (फोटो: Mi.Com)

Mi 11 Lite दो स्टोरेज वेरिएंट 6 GB RAM और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज, 8 GB RAM और 128 GB की स्टोरेज के साथ आता है.

फोन में ट्रिपल कैमरा
कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल लेंस कैमरा दिया गया है. इसमें एक 64 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस और 5 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस के साथ है. फ्रंट फेसिंग कैमरा का लेंस 16 मेगापिक्सल है.  फोन का कैमरा 30fps फ्रेम रेट पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करता है. इसमें लो-लाइट शूट के लिए LED फ्लैश मौजूद है.

पावर के लिए इस फोन में 4,250 mAh बैटरी दी गई है जो 33 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन के साथ 33 W का चार्जर मिलेगा. फोन में USB Type-C पोर्ट है और इसमें 3.5 mm हेडफोन जैक नहीं दिया गया है. फोन की मोटाई केवल 6.8 mm और वजन 157 ग्राम का है. फोन का वजन कम करने के लिए मैगनीशियम अलॉय का इस्तेमाल किया गया है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here