Homeस्वास्थ्यLong life tips Avoid these things to live a long life What...

Long life tips Avoid these things to live a long life What to eat to live a long life brmp | Long life tips: लंबी उम्र जीना चाहते हैं आप, इन चीजों से परहेज जरूरी


Long life tips: भागदौड़ भरी इस जिंदगी में सेहतमंद (healthy) रहना किसी चुनौती से कम नहीं है. जरा सी लापरवाही आपको कई बीमारियों का शिकार बना सकती है. खासकर खराब दिनचर्या, अनुचित खानपान और तनाव की वजह से मोटापा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप आदि बीमारियां दस्तक देने लगती हैं, इनसे न केवल सेहत (health)  पर बुरा असर पड़ता है, बल्कि आयु भी कम हो जाती है. 

डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह के अनुसार, लंबी उम्र (Long life ) जीने के लिए आपको अभी से हेल्दी डाइट (healthy diet) फॉलो करनी चाहिए. इसके अलावा आपको उन चीजों से परहेज करना जरूरी है, जो शरीर को खोखला कर देती हैं. नीचे जानिए…

इन चीजों से करें परहेज

1. शराब के सेवन से बचें
डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह के अनुसार शराब के सेवन से सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इससे उच्च रक्तचाप, हार्ट अटैक समेत लिवर से संबंधित बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. उन्होंने बताया कि साल 2018 की एक शोध के अनुसार, एक हफ्ते में 7 से 14 पैग शराब पीने वाले व्यक्ति की आयु 6 महीने घट जाती है. वहीं, प्रति सप्ताह 14 से 25 पैग शराब पीने वाले व्यक्ति की आयु 1 से 2 साल कम हो जाती है, जबकि, 25 से अधिक पैग शराब पीने वाले की आयु 4 से 5 साल कम हो जाती है. इसलिए शराब का सेवन न करें.

2. चीनी का सेवन कम करें
डॉक्टर रंजना सिंह कीमानें तो शरीर में अत्यधिक कैलोरी और रक्त शर्करा से मोटापा, कैंसर, मधुमेह, दांतों और लिवर की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. लिहाजा आप चीनी का सेवन कम मात्रा में करें. इसके अलावा चाय, कॉफी, चटनी, केचअप, केक, कोल्ड ड्रिंक आदि का सेवन भी सीमित मात्रा में करना चाहिए. आप जूस के फलों के बदले ताजे फलों का सेवन करें.

3. फ्राइड चीजें न खाएं
फ्रेंच फ्राइज और आलू के चिप्स में कैलोरी उच्च मात्रा में पाई जाती है, इसके लिए सीमित मात्रा में ही इन चीजों का सेवन करें. अगर आपइन चीजों का सेवन अधिक मात्रा में करते हैं तो मोटापा और मधुमेह का खतरा बढ़ सकता है. साथ ही कोलेस्ट्रॉल भी बढ़ने लगता है.

4. स्मोकिंग करने से बचें
डॉक्टर रंजना सिंह की मानें तो स्मोकिंग करने वाले लोगों की आयु सामान्य लोगों के अनुपात में 10 साल कम हो जाती है. इससे अकाल मृत्यु (असमायिक) का खतरा बढ़ जाता है. उन्होंने बताया कि  विशेषज्ञों के अनुसार, स्मोकिंग करने वाले लोगों में मृत्यु दर सामान्य लोगों की तुलना में तीन गुना अधिक है, इससे फेफड़े और दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए स्मोकिंग करने से बचें.

ये भी पढ़ें: benefits of guava: ताकत बढ़ाने के लिए खाएं अमरूद, इन बीमारियों में है बेहद लाभकारी, जनिए 5 जबरदस्त लाभ





Source link

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read