HomeLatest FeedsTechnology NewsMaruti Suzuki August 2023 (Auto Sales) Update | Fronx Brezza | मारुति...

Maruti Suzuki August 2023 (Auto Sales) Update | Fronx Brezza | मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा 1.33 लाख कारें बेचीं, टू-व्हीलर्स में हीरो मोटोकॉर्प टॉप पर


नई दिल्ली11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Maruti Suzuki August 2023 (Auto Sales) Update | Fronx Brezza | मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा 1.33 लाख कारें बेचीं, टू-व्हीलर्स में हीरो मोटोकॉर्प टॉप पर

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने अगस्त 2023 में बिकने वाली गाड़ियों की रिपोर्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक भारतीय ऑटो मार्केट में पिछले महीने सालाना आधार पर 8.63% की ग्रोथ के साथ 18 लाख 18 हजार 647 व्हीकल्स बिके हैं। जबकि पिछले साल अगस्त में 16 लाख 74 हजार 162 व्हीकल्स बिके थे।

सबसे ज्यादा थ्री-व्हीलर की सेल्स में 66.15% की ग्रोथ देखी गई है। पिछले महीने देश में टोटल 60,132 थ्री-व्हीलर बिके हैं, जिसमें 33,581 सेल्स के साथ बजाज ऑटो पहले नंबर पर है। एक साल पहले 60,132 थ्री-व्हीलर बिके थे।

वहीं, कमर्शियल सेगमेंट में सालाना 3.23% की ग्रोथ देखी गई है, जिसमें 27,483 गाड़ियों की बिक्री के साथ टाटा मोटर्स पहले नंबर पर है। पैसेंजर व्हीकल की सेल्स में मारुति सुजुकी पहले नंबर पर है।

मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा 1.33 लाख कारें बेचीं
पैसेंजर व्हीकल की बात करें तो मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा 1.33 लाख कारें बेची हैं। इसके साथ ही मारुति सुजुकी का मार्केट शेयर सालाना आधार पर 39.41% से बढ़कर 42.37% हो गया है। पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 1.16 लाख कारें बेची थीं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read