HomeLatest FeedsTechnology NewsMaruti Suzuki Q2 Results: Net profit jumps 80% YoY to ₹3,716.5 crore;...

Maruti Suzuki Q2 Results: Net profit jumps 80% YoY to ₹3,716.5 crore; stock hits record high | दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 80.3% बढ़कर ₹3716.5 करोड़ रहा, रेवेन्यू 23.8% बढ़ा


  • Hindi News
  • Business
  • Maruti Suzuki Q2 Results: Net Profit Jumps 80% YoY To ₹3,716.5 Crore; Stock Hits Record High

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने आज यानी 27 अक्टूबर को Q2FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 80.3% बढ़कर ₹3716.5 करोड़ रहा। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 2,061 करोड़ का मुनाफा हुआ था।

कंपनी का रेवेन्यू इस तिमाही में साल-दर-साल 23.8% बढ़कर ₹37,062.1 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही ने ₹29,930.8 करोड़ था। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस तिमाही में नेट सेल्स सालाना आधार पर 24.5% बढ़कर ₹35,535.10 करोड़ रही, जो पिछले साल Q2FY23 में ₹28,543.50 थी।

इस तिमाही में कंपनी ने 552,055 यूनिट व्हीकल बेचे
सितंबर तिमाही में कंपनी ने टोटल 552,055 व्हीकल बेचे हैं। इसमें से 482,731 व्हीकल घरेलू मार्केट में बेचे गए हैं और 69,324 कारों को एक्सपोर्ट किया गया है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने टोटल 517,395 यूनिट व्हीकल बेचे थे, जिसमें 454,200 व्हीकल घरेलू मार्केट में बेचे गए थे और 63,195 एक्सपोर्ट किए गए थे।

EBITDA 72.8% बढ़कर ₹4,784 करोड़ हुआ
सितंबर तिमाही में कंपनी का सालाना आधार पर EBITDA 72.8% बढ़कर ₹4,784 करोड़ रहा, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही में ₹2,768 करोड़ था। वहीं, कंपनी का EBITDA मार्जिन 9.3% से बढ़कर में 12.9% हो गया।

खबरें और भी हैं…
Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read