HomeTechnology Newsप्रौद्योगिकीMi Band 6 comes with 6 fitness activity heart rate monitor oxygen...

Mi Band 6 comes with 6 fitness activity heart rate monitor oxygen tracking get discount offer today 30 august aaaq– News18 Hindi


शियोमी इंडिया (Xiaomi India) ने Mi Smart Band 6 को आज (30 अगस्त) पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे होगी और इस स्मार्ट बैंड पर ऑफर भी दिया जा रहा है. वैसे तो कंपनी ने Mi Smart Band 6 की शुरुआती कीमत 3,499 रुपये तय की है और ग्राहक इसे Mi.com से खरीद सकते हैं. नए स्मार्ट बैंड पर कंपनी ऑफर के तहत मौजूदा Mi बैंड यूज़र नए Mi Band 6 पर 500 रुपये की छूट पा सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि ये 500 रुपये के डिस्काउंट ऑफर का फायदा सिर्फ वहीं यूज़र पा सकते हैं, जो Mi बैंड के पुराने वेरिएंट का इस्तेमाल कर रहे हैं. डिस्काउंट के बाद सिर्फ 2,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

Mi Band 6 को बड़ी OLED स्क्रीन के साथ पेश किया गया है. बैंड में 1.56 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. Mi Band SpO2 सेंसर के साथ आता है, जिसमें आप ब्लड ऑक्सीजन लेवल से लेकर स्ट्रेस को भी नाप सकते हैं.

14 दिन चलेगी दमदार बैटरी
पावर के लिए Mi Band 6 में 125mAh LiPo बैटरी है और ये 2 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो सकती है. इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 14 दिनों का बैकअप देने का दावा करती है.

कंपनी का दावा है कि फिटनेस बैंड 6 फिटनेस गतिविधियों को समझदारी से ट्रैक कर सकता है. ये नया फिटनेस ट्रैकर SpO2 सेंसर और 30 स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है, और ग्राहकों के लिए इसमें ब्लू, लाइट ग्रीन, ऑरेंज, मैरून सहित कई स्ट्रैप ऑप्शन हैं.

Mi Band 6 भी 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ आया है. Mi Band 6 को 30 फिटनेस मोड के साथ पेश किया गया है. इसमें ऑटो-डिटेक्शन मोड भी हैं. साथ ही स्मार्ट बैंड को 5ATM वाटर रेजिस्टेंस भी मिलता है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read