HomeLatest FeedsTechnology NewsMoto G54 5G Price 2023; Camera Features And Specifications Details | Motorola...

Moto G54 5G Price 2023; Camera Features And Specifications Details | Motorola Phones | 6000 mAh बैटरी, 50MP प्रायमरी कैमरा और 6.5 इंच FHD+ डिस्प्ले, शुरुआती कीमत ₹15,999


नई दिल्ली3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
Moto G54 5G Price 2023; Camera Features And Specifications Details | Motorola Phones | 6000 mAh बैटरी, 50MP प्रायमरी कैमरा और 6.5 इंच FHD+ डिस्प्ले, शुरुआती कीमत ₹15,999

स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला ने बुधवार (6 सितंबर) को भारत में मोटो g54 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन को IP52 सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया है, जो फोन को धूल और पानी से सेफ रखता है।

पावर बैकअप के लिए फोन में 30W टर्बोपॉवर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी दी है। कंपनी ने दावा किया है कि 33 मिनट में फोन की बैटरी 50% और 66 मिनट में 90% चार्ज हो जाएगी।

मोटो g54 5G: प्राइस और अवेलेबिलिटी
कंपनी ने मोटो g54 5G को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ₹15,999 और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत ₹18,999 रखी है।

बायर्स 13 सितंबर से कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से फोन को खरीद सकेंगे।

मोटो g54 5G: स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : मोटो g54 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले में 2400 x 1080 पिक्सल की रेजोल्यूशन मिलेगी।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्रायमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच होल डिजाइन के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 13 मिलेगा। कंपनी ने जल्द ही एंड्रॉयड 14 अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।
  • कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 14 5G बैंड, 4G LTE, 3G, 2G, ब्लूटूथ 5.3, NFC, Wi-Fi, GPS और चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट दिया गया है।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read