HomeLatest FeedsTechnology NewsNarendra Modi Google CEO Sundar Pichai Meeting | Delhi AI Summit |...

Narendra Modi Google CEO Sundar Pichai Meeting | Delhi AI Summit | PM ने गूगल को AI समिट के लिए इनवाइट किया, दिसंबर में होगा इवेंट


नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
Narendra Modi Google CEO Sundar Pichai Meeting | Delhi AI Summit | PM ने गूगल को AI समिट के लिए इनवाइट किया, दिसंबर में होगा इवेंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गूगल गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने सोमवार, 16 अक्टूबर को भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को लेकर मीटिंग की। दोनों की यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। मैन्युफैक्चरिंग के अलावा AI समेत अन्य चीजों पर पर चर्चा हुई।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत में क्रोम बुक बनाने के लिए HP के साथ पार्टरशिप करने और 100 लैंग्वेज इनीशिएटिव के लिए गूगल की तारीफ की। वहीं उन्होंने AI समिट में ग्लोबल पार्टनरशिप कॉन्ट्रीब्यूशन के लिए गूगल को इनवाइट किया। यह समिट दिसंबर में नई दिल्ली में होगी।

प्रधानमंत्री ने गांधीनगर में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट) में अपना ग्लोबल फिनटेक ऑपरेशन सेंटर स्थापित करने की गूगल की योजना का स्वागत किया। वहीं सुंदर पिचाई ने X पर लिखा- इस शानदार मीटिंग के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

फाइनेंशियल इंक्लूजन में सुधार करेगा गूगल
मीटिंग के दौरान पिचाई ने GPay और UPI की पहुंच और ताकत का फायदा उठाकर भारत के फाइनेंशियल इंक्लूजन में सुधार करने की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

भारत में एक सिंगल यूनिफाइड AI मॉडल बनाना चाहती है गूगल
गूगल भारत में एक सिंगल यूनिफाइड AI मॉडल बनाना चाहती है। यह 100 से ज्यादा भारतीय भाषाओं को हैंडल करने में सक्षम होगा। यह कंपनी के ग्लोबल प्रयास का हिस्सा है।

कंपनी दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली 1000 भाषाओं को ऑनलाइन लाना चाहती है। इस तरह लोगों को अपनी पसंदीदा भाषा में जानकारी मिलेगी। कंपनी IT मद्रास में रिस्पॉन्सिबल AI के लिए एक नए सेंटर को भी सपोर्ट कर रही है।

खबरें और भी हैं…
Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read