एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

टू-व्हीलर मेकर KTM ने आज इंडियन मार्केट में दो नई बाइक 250 ड्यूक और 390 ड्यूक लॉन्च की है। कंपनी ने दोनों बाइकों को नए फ्रेम पर तैयार किया है। इसके अलवा इनमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। भारत में बाइकों का मुकाबला टीवीएस अपाचे RTR 310 से होगा।
KTM 250 और 390 प्राइस और अवेलेबलिटी
कंपनी ने KTM 250 ड्यूक की शुरुआती कीमत 2.39 लाख रुपए और 390 ड्यूक की शुरुआती कीमत 3.11 लाख रुपए रखी है। दोनों कीमतें दिल्ली, एक्स-शोरूम हैं।
नई 250 ड्यूक मौजूदा मॉडल से लगभग 779 रुपए महंगी हो गई है, वहीं न्यू जनरेशन 390 ड्यूक की कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में 13 हजार रुपए से ज्यादा बढ़ गई है।
दोनों मोटरसाइकिलों की बुकिंग शुरू कर दी गई है। बायर्स 4,499 रुपए की टोकन मनी देकर बाइकों को बुक कर सकते हैं। इसी महीने डीलरशिप पर बाइकें पहुंचा शुरू हो जाएंगी और इसके बाद डिलीवरी की जाएगी।
KTM 250 और 390 ड्यूक : डिजाइन और प्लेटफॉर्म
कंपनी ने न्यू जनरेशन KTM 390 ड्यूक और 250 ड्यूक को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। ये प्लेटफॉर्म एक ट्रेलिस फ्रेम और एक एल्यूमीनियम सब-फ्रेम के साथ मिलकर बना है। ये इंजन के साथ हायर स्पीड पर पावर-टू-वैट रेश्यो मैनेज करता है।
केटीएम का कहना है कि नए प्लेटफॉर्म से बाइकों की राइडिंग हैंडलिंग में सुधार हुआ है। डिजाइन की बात करें, तो मोटरसाइकिलें पहले से ज्यादा अग्रेसिव और ज्यादा अट्रेक्टिव नजर आ रही हैं। बाइक के फ्रंट में एक नया ट्विन हेडलैंप सेटअप है, जिसके दोनों तरफ हेडलैंप हाउसिंग पर LED DRL लगाए गए हैं।