HomeLatest FeedsTechnology NewsNissan Magnite EZ Shift AMT will be costlier from December 1 |...

Nissan Magnite EZ Shift AMT will be costlier from December 1 | कंपनी ने इंट्रोडक्ट्री प्राइस ऑफर 30 नवंबर तक बढ़ाए, टाटा पंच से मुकाबला


नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

निसान मोटर इंडिया ने घोषणा की है कि मैग्नाइट ईजी-शिफ्ट (EZ-Shift) 30 नवंबर तक इंट्रोडक्ट्री प्राइस में अवेलेबल रहेगी। इसके बाद 1 दिसंबर से ये कार महंगी हो जाएगी। बायर्स मैग्नाइट ईजी-शिफ्ट को 11 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं।

कंपनी ने अक्टूबर में इस सब-4 मीटर SUV को अफोर्डेबल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 6.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया था। मैग्नाइट ईजी-शिफ्ट चार वैरिएंट- XE, XL, XV और XV में अवेलेबल है और सभी वैरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) दिया गया है।

अन्य वैरिएंट की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है। निसान का दावा है कि मैग्नाइट ईजी-शिफ्ट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) के साथ भारत में सब-4 मीटर SUV सेगमेंट की सबसे सस्ती कार है।

इंडियन मार्केट में इसका मुकाबला टाटा पंच और हुंडई एक्सटर से है। टाटा पंच AMT की एक्स-शोरूम कीमत 7.5 लाख रुपए और हुंडई एक्सटर AMT की एक्स-शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपए से शुरू होती है।

निसान इंडिया मोटर्स ने मैग्नाइट ईजी-शिफ्ट को हाल ही में अनवील किया था।

निसान इंडिया मोटर्स ने मैग्नाइट ईजी-शिफ्ट को हाल ही में अनवील किया था।

मैग्नाइट ईजी-शिफ्ट : परफॉर्मेंस
मैग्नाइट ईजी-शिफ्ट में 1.0-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 71 BHP की पावर और 96 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ट्यून किया गया है। कार के साथ ऑटोमेटिक और मैन्युअल ड्राइविंग मोड मिलता है।

इसमें एंटी-स्टॉल और क्विक-डाउन के साथ-साथ क्रीप फंक्शन की सुविधा है जो आपको एक्सीलरेट किए बिना ब्रेक पेडल प्रैस करके कम स्पीड पर कार चलाने की सुविधा देता है। यह फीचर सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड रूप से हिल स्टार्ट असिस्ट के साथ व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल के साथ आता है। ईजी-शिफ्ट का ARAI-प्रमाणित माइलेज 19.70 kmpl है, जबकि मैनुअल एडिशन का माइलेज 19.35 kmpl है।

मैग्नाइट ईजी-शिफ्ट : एक्सटीरियर डिजाइन
निसान ने मैग्नाइट ईजी-शिफ्ट के एक्सटीरियर डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। ये अपने रेगुलर एडिशन की तरह ही नजर आ रही है। हालांकि कंपनी ने ब्लैक रूफ के साथ एक नया ब्लू डुअल टोन कलर पेश किया है। इसमें पहले की तरह शार्प LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRLs, साइड में 16-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।

मैग्नाइट ईजी-शिफ्ट : इंटीरियर और फीचर्स
सब-4 मीटर SUV कार में पहले से 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, अराउंट व्यू मॉनिटर, स्मार्ट कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर और एंबिएंट मूड लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट (HBA), 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल स्टार्ट असिस्ट समेत ABS और EBD जैसे फीचर मिलते हैं।

खबरें और भी हैं…
Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read