HomeLatest FeedsTechnology NewsNita Ambani Resigns; Reliance RIL Board Members Update | Akash, Anant Isha...

Nita Ambani Resigns; Reliance RIL Board Members Update | Akash, Anant Isha Ambani | नीता अंबानी अब बोर्ड का हिस्सा नहीं, फैसले को बोर्ड की मंजूरी


  • Hindi News
  • Business
  • Nita Ambani Resigns; Reliance RIL Board Members Update | Akash, Anant Isha Ambani

मुंबई4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Nita Ambani Resigns; Reliance RIL Board Members Update | Akash, Anant Isha Ambani | नीता अंबानी अब बोर्ड का हिस्सा नहीं, फैसले को बोर्ड की मंजूरी

बाएं से अनंत अंबानी, ईशा अंबानी और आकाश अंबानी।

ईशा, आकाश और अनंत अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बन गए हैं। शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के बाद RIL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने सोमवार यानी 28 अगस्त को मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों को नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अपॉइंट किया।

इसके साथ ही नीता अंबानी के इस्तीफे को भी बोर्ड ने एक्सेप्ट कर लिया है। कंपनी ने कहा कि नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर चेयरपर्सन की भूमिका में बनी रहेंगी। रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन के तौर पर नीता अंबानी RIL बोर्ड बैठकों में शामिल होती रहेंगी। नीता ने रिलायंस फाउंडेशन को ज्यादा समय देने के लिए कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दिया है।

5 साल तक चेयरमैन और MD बने रहेंगे मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी ने कहा कि वो अगले पांच साल तक रिलायंस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बने रहेंगे। अंबानी ने बताया कि वह अपनी पर्सनल लाइफ में पत्नी नीता के साथ दादा-दादी बनने का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने खुद को तीन जिम्मेदारियां सौंपी हैं:

  • रिलायंस में अगली पीढ़ी के सभी लीडर्स को तैयार करना।
  • विशेष रूप से आकाश, ईशा और अनंत का मार्गदर्शन करना।
  • पुराने सहयोगियों के साथ कंपनी के कल्चर को समृद्ध करना।

अब तक, तीनों बच्चे केवल ऑपरेटिंग बिजनेस लेवल पर शामिल थे और कोई भी भारत की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी के बोर्ड में नहीं था। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि रिलायंस के बोर्ड ने तीनों की नियुक्ति को मंजूरी दी है।

पिछले साल मुकेश अंबानी ने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी को रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड का चेयरमैन बनाया था। ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल को संभाल रही है और अनंत अंबानी न्यू एनर्जी बिजनेस को देख रहे हैं।

पॉलिसी मेकिंग में शामिल होते नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कंपनी के डे-टु-डे मैनजमेंट में शामिल नहीं होते हैं। ये इंडिपेंडेंट एडवाइजर के रूप में काम करते हैं। पॉलिसी मेकिंग और प्लानिंग एक्सरसाइज में शामिल होते हैं। इसके अलावा वो एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स और मैनेजमेंट के कामों पर भी नजर रखते हैं।

तीनों को फाउंडर की मानसिकता विरासत में मिली
पिछले साल RIL की 45वीं AGM में मुकेश अंबानी ने कहा था कि ‘तीनों बच्चों को पूरी तरह से हमारे फाउंडर की मानसिकता विरासत में मिली है। उन्हें हमारे सीनियर लीडर्स से डेली बेसिस पर मेंटॉर किया जाता है। मेंटॉर में मैं और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स भी शामिल हैं।’

रिलायंस ने पिछले साल 2.6 लाख रोजगार पैदा किए
रिलायंस की 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने बताया कि पिछले साल हमारी सभी कंपनियों ने 2.6 लाख रोजगार पैदा कर नए रिकॉर्ड बनाए। हमारे ऑन-रोल कर्मचारियों की कुल संख्या लगभग 3.9 लाख है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

पहली तिमाही में रिलायंस का नेट प्रॉफिट ₹16,011 करोड़ रहा
रिलायंस ने 21 जुलाई को Q1FY24 यानी अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे घोषित किए थे। कंपनी का नेट प्रॉफिट 16,011 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 17,955 करोड़ रुपए रहा था। यानी कंपनी के मुनाफे में 11% गिरावट आई।

पिछली तिमाही यानी Q4FY23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 19,299 करोड़ रुपए रहा था। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों के लिए 9 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान भी किया।

खबरें और भी हैं…
Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read