नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मेटा की इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने कॉलिंग को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए ‘प्रोटेक्ट IP एड्रेस इन कॉल’ फीचर रोल आउट कर दिया है। एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन के साथ-साथ यह एक एक्सट्रा लेयर प्रोटेक्शन होगा।
इस फीचर को इनेबल करने के बाद आपकी IP एड्रेस किसी को नहीं दिखेगी। इसके अलावा यूजर्स की लोकेशन में अनऑर्थराइज्ड एक्सेस और जासूसी जैसे थ्रेट्स ब्लॉक हो जाएंगे। यानी आपकी लोकेशन को कोई भी ट्रैक नहीं कर पाएगा।
दरअसल अभी IP एड्रेस के जरिए किए गए कॉल के लोकेशन को ट्रेस किया जा सकता है। लेकिन इस फीचर को एक्टिवेट करने के बाद अब कॉलिंग के दौरान कॉलर के लोकेशन को कोई भी एक्सेस नहीं कर पाएगा।
ऐसे करता है काम?
‘प्रोटेक्ट IP एड्रेस इन कॉल’ फीचर यूजर्स के IP एड्रेस की सिक्योरिटी के लिए वॉट्सऐप सर्वर के जरिए कॉल को रिडायरेक्ट करके काम करता है। IP एड्रेस इंटरनेट से जुड़े हर डिवाइस का एक यूनिक एड्रेस होता है।
यह एड्रेस कुछ नंबर को स्पेशल फॉर्मेट में लिखकर तैयार किया जाता है। इस एड्रेस की मदद से हम किसी चीज को इंटरनेट पर एक्सेस कर पाते हैं।

इस सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर एडवांस सेक्शन के अंदर ‘प्रोटेक्ट IP एड्रेस इन कॉल’ को इनेबल कर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें…
वॉट्सऐप में जल्द मिलेंगे तीन नए अपडेट : चैनल में ब्लू चेकमार्क दिखेगा, अबाउट अस के स्टेटस में मिलेगा टाइम लिमिट का ऑप्शन

वॉट्सऐप चैनल में जल्द ही यूजर्स को ग्रीन चेकमार्क ब्लू कलर में दिखाई देगा। WABetaInfo के अनुसार, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कंपनी बीटा वर्जन 2.23.10.6 में इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है।
वहीं, ऐप में इंप्रूव इंटरफ्रेस के साथ न्यू आइकन और कलर भी देखने को मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ऐप के अबाउट अस के लिए एक अपडेट ला रही है। आइए तीनों फीचर्स के बारे में एक-एक करके जानतें हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..
