Home Technology News प्रौद्योगिकी Now you will be able to do mobile recharge with WhatsApp, you will get the information of Jio offer as soon as you write Hi | अब वॉट्सऐप से कर सकेगें मोबाइल रिचार्ज, Hi लिखते ही मिल जाएगी जियो ऑफर की जानकारी

Now you will be able to do mobile recharge with WhatsApp, you will get the information of Jio offer as soon as you write Hi | अब वॉट्सऐप से कर सकेगें मोबाइल रिचार्ज, Hi लिखते ही मिल जाएगी जियो ऑफर की जानकारी

0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Now You Will Be Able To Do Mobile Recharge With WhatsApp, You Will Get The Information Of Jio Offer As Soon As You Write Hi

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अब आप रिलायंस जियो का रिचार्ज प्लान वॉटस्ऐप पर Hi बोलकर कर देख सकते हैं। साथ ही मनपसंद रिचार्ज ऑफर को चुन सकते हैं और रिचार्ज कर सकते हैं। रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए नया सॉफ्टवेयर सिस्टम लाया है। इसका नाम वॉट्सऐप बॉट रखा गया है। इससे यूजर्स अकाउंट रिचार्ज कर पाएंगे। साथ ही दूसरी तरह की सर्विस को ले पाएंगे इनमें नई सिम कार्ड लेने और पोर्ट करने की सुविधा मिलेगी।

नंबर को सेव कर Hi लिखना होगा

वॉट्सऐप बॉट की सेवा लेने के लिए 7000770007 वाला नंबर मोबाइल में सेव करना होगा। जिसमें अपने फोने से चैट बॉक्स में Hi भेजना होगा। इसके बाद वॉट्सऐप बॉट सर्विस ऑफर की लिस्ट भेजेगा। जिसमें सिम रिचार्ज, नई सिम या MNP के लिए पोर्ट की गई सिम, जियो फाइबर, इंटरनेशनल रोमिंग सपोर्ट,जियो मार्ट वाली सर्विस शामिल हैं।

ऑनलाइन कर सकते हैं रिचार्ज

इस सर्विस में हिंदी और इंग्लिश के आलावा अन्य भाषाओं को जोड़ा गया है। जियो सिम रिचार्ज ऑप्शन के लिए जो भी रिचार्ज अवेलेबल होगा उसका मेन्यू मिलेगा। यूजर्स कई पेमेंट डिजिटल मेथड अपना सकते हैं। इसमें UPI, e-वॉलेट, क्रेडिट कार्ड और डेबिट वाले ऑप्शन मौजूद हैं।

वैक्सीन सेंटर्स का भी पता लगा सकते हैं

यूजर्स के पास कोविड-19 वैक्सीन वाली जानकारी मुख्य मेन्यू में मिलती है। यूजर्स इससे अपने पास में हो रहे वैक्सीन सेंटर्स को पिन कोड से पता कर सकते हैं। ‘वैक्सीन इनफॉर्मेशन’ के ऑप्शन से कई सेक्शन ओपन हो जाते हैं। जिसमें वैक्सीन की लगाने की योग्यता, प्रोसेस, साइड इफेक्ट्स के बारे में पता चलता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here