नई दिल्ली2 दिन पहले
- कॉपी लिंक

टेक कंपनी वनप्लस ने भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन ‘वनप्लस ओपन’ लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि फोल्डेबल सेगमेंट में यह सबसे हल्का फोन है, जिसका वेट 238 ग्राम है। फोन के बैक पैनल में ट्रीपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
वनप्लस ओपन को 16GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी प्राइस ₹1,39,999 है। स्मार्टफोन का प्री-ऑर्डर आज से ही शुरू हो गया है। 27 अक्टूबर से यह फोन जनरल सेल में भी अवेलेबल हो जाएगा।
वनप्लस ओपन दो कलर वेरिएंट, एमराल्ड डस्क और वोयाजर ब्लैक में आता है। डिवाइस खोलने पर इसका माप 5.8 मिमी और अनफोल्ड करने पर 11.7 मिमी है। यह डिवाइस IPX4 वाटरप्रूफ-रेटेड है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल नैनो-सिम स्लॉट भी दिया गया है।

डिवाइस खोलने पर इसका माप 5.8 मिमी और अनफोल्ड करने पर 11.7 मिमी है।

कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन फोल्डेबल सेगमेंट में सबसे हल्का फोन होगा। वनप्लस ओपन को आइफोन 15 प्रो से हल्का दिखाया गया है।
वनप्लस ओपन : स्पेसिफिकेशन
- वनप्लस डिस्प्ले:120 Hz रिफ्रेश रेट वाले दो एमोलेड डिस्प्ले दिए गए हैं। इसमें कवर डिस्प्ले 6.31 इंच और मेन डिस्प्ले 7.82 इंच का है। फोन में 2,800 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है।
- हार्डवेयर-सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉइड-13 बेस्ड लेटेस्ट ऑक्सीजन OS मिलेगा।
- फोन के दोनों कैमरे : फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 48MP + 64MP+ 48MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में 20MP और 32MP का सेल्फी कैमरा भी है।
- बैटरी और चार्जिंग : वनप्लस ओपन 4,805mAh की डुअल-सेल बैटरी से लैस है और 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे लगभग 42 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।