नई दिल्ली15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो ने आज यानी 27 अक्टूबर को भारत में ‘ओप्पो A79 5G’ स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को 8GB रैम +128GB स्टोरेज के साथ सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹19,999 रखा है।
मिड बजट सैगमेंट के इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच FHD+ डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले में रेजोल्युशन 2400×1080 पिक्सल और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.4% मिलती है। लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट में फोन बायर्स के लिए अवेलेबल हो गया है। हालांकि, ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट सहित अन्य जगहों पर 28 अक्टूबर यानी कल से फोन अवेलेबल होगा।
ओप्पो A79 5G: स्पेसिफिकेशन
- हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर दिया गया है। मेमोरी की बात करें तो फोन में 8GB की LPDDR4X रैम दी गई है। हैंडसेट में एंड्रॉयड 13 बेस्ड कलर OS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्रायमरी कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
- बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए इसमें 33W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में फोन की 51% बैटरी चार्ज हो जाएगी।
- कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, वाई-फाई , ब्लूटूथ 5.3, GPS, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के साथ चार्जिंग के लिए USB टाइप C दिया गया।

ओप्पो A79 5G : ऑफर
कंपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर IDFC फर्स्ट बैंक, वनकार्ड, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा के जैसे चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर कंपनी 6 महीने की नो कॉस्ट EMI के साथ ₹2000 का कैशबैक ऑफर कर रही है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से ओप्पो A79 5G खरीदने पर क्या छूट ऑफर मिलेगा इसके बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है।