Home Technology News प्रौद्योगिकी Oppo A93s 5G launched with 5000mah battery phone 90hz display know price and full specifications aaaq– News18 Hindi

Oppo A93s 5G launched with 5000mah battery phone 90hz display know price and full specifications aaaq– News18 Hindi

0
Oppo A93s 5G launched with 5000mah battery phone 90hz display know price and full specifications aaaq– News18 Hindi

[ad_1]

ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन A93s 5G (Oppo A93s 5G) को चीन में चुपके से लॉन्च कर दिया है. खास बात ये है कि इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में 90Hz का डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा और 5000mAh की बैटरी है. ओप्पो A93s 5G सिंगल वेरिएंट 8GB+256GB में आता है, जिसकी कीमत CNY 1999 (करीब 23,000 रुपये) है. ग्राहक इस फोन को तीन कलर वेरिएंट व्हाइट पीच सोडा, समर नाइट गैलेक्सी और अर्ली समर गुआंघाई में घर ला सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके स्पेसिफिकेशंस.

Oppo A93s 5G के फुल स्पेसिफिकेशन्स: ओप्पो A93s 5G में 6.5 इंच का फुल HD+ पंच-होल डिस्प्ले है जिसका रेजोलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ का है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है.

(ये भी पढ़ें- अगर आपके फोन में दिखे ये 10 हरकत तो समझ लें हैक हो चुका है स्मार्टफोन!) 

Oppo का नया फोन कंपनी का पिछले साल लॉन्च हुआ ओप्पो A93 5G से काफी मिलता जुलता है. इस फोन ओप्पो A93s 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है. ये फोन 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. यूज़र्स इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं.

ये फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड कलरOS 11.1 के साथ आता है. कैमरे के तौर पर ओप्पो A93s में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है. साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया गया है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

(ये भी पढ़ें- Amazon Prime Day Sale: सस्ते में खरीदें AC, डिशवॉशर और फ्रिज जैसे सामान पर भारी छूट)

ये नया स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है और इसमें फेस अनलॉक फीचर भी है. पावर के लिए ओप्पो A93s 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here