HomeLatest FeedsTechnology NewsPetrol version of Volvo XC40 discontinued in India | 2030 तक फुली...

Petrol version of Volvo XC40 discontinued in India | 2030 तक फुली इलेक्ट्रिक ब्रांड बनने के लिए लिया फैसला, ईवी एडिशन की बिक्री जारी रहेगी


नई दिल्ली2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

वोल्वो कार्स इंडिया ने भारत में XC40 SUV के पेट्रोल वर्जन को डिस्कंटीन्यू कर दिया है। XC40 की आखिरी कीमत 56.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) थी। स्वीडिश कार मेकर कंपनी ने सितंबर 2022 में कार का फेसलिफ्ट इंडियन मार्केट में उतारा था।

हालांकि, कंपनी देश में ऑल-इलेक्ट्रिक XC40 रिचार्ज की बिक्री जारी रखेगी। वोल्वो ने XC40 पेट्रोल को बंद करने का फैसला 2030 तक फुली इलेक्ट्रिक ब्रांड बनने के टारगेट के कारण लिया है। वोल्वो XC40 पेट्रोल का मुकाबला मर्सिडीज बेंज GLA, BMW X1 और ऑडी Q3 से था।

कंपनी के लाइनअप में अब 5 कारें
XC40 के डिस्कंटीन्यू होने के बाद कंपनी के पास अब अपने पोर्टफोलियो में 5 मॉडल हैं, जिसमें दो इलेक्ट्रिक व्हीकल- C40 रिचार्ज और XC40 रिचार्ज शामिल हैं। इसके अलावा XC90, XC60 एसयूवी और S90 सेडान भी अवेलेबल हैं।

वोल्वो XC40 पेट्रोल स्पेसिफिकेशन
भारत में XC40 B4 पेट्रोल का अल्टीमेट वैरिएंट अवेलेबल था, जो माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आता था। इसमें 48V बैटरी के साथ 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा था, जो 197 bhp की पावर और 300 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता था जो एक ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप से सभी सभी व्हील पर पावर ट्रांसफर करता था।

वोल्वो XC40 रिचार्ज स्पेसिफिकेशन
लक्जरी इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग के साथ वोल्वो अब XC40 रिचार्ज पर निर्भर है। इलेक्ट्रिक SUV में दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं। ये दोनों मोटरें मिलकर 402 bhp की पावर और 660 nm का टॉर्क जनरेट करती हैं। कार 4.9 सेकेंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है।

ईवी में 79 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि कार फुल चार्ज पर 418 km की मैक्सिमम रेंज देती है। वोल्वो का कहना है कि 150kW DC फास्ट चार्जर से बैटरी पैक को 28 मिनिट में 10% से 80% तक रिचार्ज किया जा सकता है।

XC40 रिचार्ज को भारत में 2022 में लॉन्च किया गया था और यह कंपनी का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक व्हीकल है। भारत में इसकी एक्स-शोरूम, कीमत 56.90 लाख रुपए है।

ये फीचर्स भी शामिल
इंटीरियर में 2.5 PM फिल्टर के साथ एडवांस्ड एयर प्यूरीफायर, वायर्ड एपल कार-प्ले, 14-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, पायलट असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, फॉरवर्ड और रियर कॉलिजन मिटिगेशन के साथ रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट सिस्टम भी मिलेगा।

खबरें और भी हैं…
Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read