HomeTechnology Newsप्रौद्योगिकीPM Modi, US VP Kamala Harris to be invited for tech summit...

PM Modi, US VP Kamala Harris to be invited for tech summit to be held from November 17 to 19 | 17 से 19 नवंबर तक होगी समिट, इसके लिए मोदी ने कमला हैरिस को भेजा इनविटेशन; इसी इवेंट से लिया गया आरोग्य सेतु ऐप का आइडिया


  • Hindi News
  • Tech auto
  • PM Modi, US VP Kamala Harris To Be Invited For Tech Summit To Be Held From November 17 To 19

नई दिल्ली19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बेंगलुरु टेक समिट 2021 होने का अनाउंसमेंट हो गया है। यह इस समिट का 24 वां एडिशन होगा। जो कि 17 से 19 नवम्बर के बीच आयोजित होगा। इसे वर्चुअल और ऑफलाइन दोनों तरह से किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस इवेंट में अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को आमंत्रित किया है।

पिछले साल इसे पूरी तरह से ऑनलाइन किया गया था। इसमें 25 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया था।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद, डॉ हर्षवर्धन और नितिन गडकरी समेत कई अन्य लोगों को भी सम्मेलन में शामिल होंगे। बेंगलुरु राज्य के सूचना एवं प्रौद्योगिकी तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभालने वाले नारायण ने सोमवार को अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की।

पिछले दो सालों में समिट की उपलब्धि

2020 की समिट
इस समिट का फोकस डाटा प्रोटेक्शन और साइबर टेक्नोलॉजी पर रहा। सबसे पहले टेक्नोलॉजी को रखे जाने की बात हुई। इसी समिट में PM-KISAN मोबाइल ऐप लाने की बात हुई। आयुष्मान भारत, आरोग्य सेतु जैसे ऐप लाने के आइडिया बताए गए । साथ ही 5G टेक्नोलॉजी पर बात हुई।

2019 की समिट
इस समिट का फोकस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI), ब्लॉक चेन का इफेक्ट, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IOT), साइबर सिक्योरिटी, स्पेस और ड्रोन रिवोल्यूशन, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, 5जी, जिनोमिक्स, स्मार्ट थेप्युटिक्स, बायोथेरेप्युटिक्स, कैंसर के ट्रीटमेंट में स्मार्ट इम्युनोलोजिक्स, एग्रीकल्चर में इंटेलिजेंस सिस्टम पर रहा।

इतिहास

2005 में हुई थी शुरुआत
बेंगलुरु टेक समिट को शुरूआत बैंगलुरू IT.in से हुई थी। यह भारतीय टेक्नोलॉजी एग्जीबिशन होती है। यह हर साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में होता है। 2018 एडिशन में इसका नाम बदलकर बेंगलुरु टेक समिट कर दिया गया था। यह इवेंट बेंगलुरु राज्य का IT और बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट कराता है। इस इवेंट को नेशनल एसोसिएशन सफ्टवेयर और सर्विस कंपनी (NASSCOM) के साथ भारत सरकार की टेक्नोलॉजी पार्क से मदद ली जाती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read