Home Technology News प्रौद्योगिकी PM Narendra Modi Car Price; Check Toyota Land Cruiser Safety, Features and Specifications | टोयोटा लैंड क्रूजर की टॉप स्पीड 190 kmph, अंदर बैठे-बैठे कैमरे से पता चल जाती है बाहर की पोजिशन

PM Narendra Modi Car Price; Check Toyota Land Cruiser Safety, Features and Specifications | टोयोटा लैंड क्रूजर की टॉप स्पीड 190 kmph, अंदर बैठे-बैठे कैमरे से पता चल जाती है बाहर की पोजिशन

0
PM Narendra Modi Car Price; Check Toyota Land Cruiser Safety, Features and Specifications | टोयोटा लैंड क्रूजर की टॉप स्पीड 190 kmph, अंदर बैठे-बैठे कैमरे से पता चल जाती है बाहर की पोजिशन

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • PM Narendra Modi Car Price; Check Toyota Land Cruiser Safety, Features And Specifications

भोपाल3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में नए वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया है। ये पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर तैयार किया गया देश का पहला रेलवे स्टेशन भी है। स्टेशन के आसपास वाले रूट पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा गया।

हम यहां स्टेशन की नहीं, उस कार की बात कर रहे हैं, जिससे PM मोदी रेलवे स्टेशन तक गए। यह पूरी तरह सेफ ब्लैक कलर की चमचमाती टोयोटा लैंड क्रूजर थी। इस SUV में दमदार इंजन, लग्जरी इंटीरियर के साथ गजब के सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.66 करोड़ रुपए है।

टोयोटा लैंड क्रूजर का एक्सटीरियर

इस SUV के एक्सटीरियर को न्यू जनरेशन के हिसाब से डिजाइन किया गया है। ये काफी एडवांस्ड और मजबूत है। इसके फ्रंट में अट्रेक्टिव हुड और रेडिएटर ग्रिल दी है। इसके फ्रंट और रियर में बंपर दिए हैं। इसमें LED हेडलाइट्स और LED टेललाइट्स दिए हैं। फॉग लैम्प के साथ दूसरे लाइट्स भी LED हैं। इसके डोर, विंडो में क्रोम मिलती है। कार में ORVM पुडल लैम्प मिलते हैं। इसमें हाई ब्राइटनेस पेंट वाले अलॉय व्हील मिलते हैं।

टोयोटा लैंड क्रूजर का इंटीरियर

टोयोटा की इस SUV का जितना दमदार एक्सटीरियर है, उसी तरह का लग्जरी इंटीरियर मिलता है। गाड़ी में न्यू डिजाइन कॉम्बीमीटर और सेंटर कंसोल मिलता है। मजबूत और मॉडर्न सीट अपहोल्स्ट्री, ड्राइवर और पैसेंजर सीट के लिए वेंटिलेशन और हीटिंग भी मिलती है। नया स्टीयरिंग व्हील, बड़ी विंडो, न्यू इंटीरियर कलर, अंदर की तरफ पेंटेड डोर हैंडल दिए हैं। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर और 9-इंच स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इस पर गाड़ी के चारों तरफ का वीडियो देख सकते हैं। कार में 7 पैसेंजर्स बैठ सकते हैं।

टोयोटा लैंड क्रूजर का इंजन
इसमें 4461cc टर्बोचार्जर, 17 वाल्व DOHC डीजल इंजन दिया है। इसका मैक्सिमम पावर 262 bhp और मैक्सिमम टॉर्क 650 Nm है। इंजन को 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ये फोर व्हील ड्राइव कार है। यानी इसके चारों व्हील को इंजन से जोड़ा गया है। कार की टॉप स्पीड 190 kmph तक है। इसमें क्रॉल कंट्रोल मिलता है। इस फीचर की मदद से कार ऑफरोड ड्राइविंग आसान हो जाती है। इसके साथ, इसमें मल्टी टेरेन सेलेक्ट (MTS), मल्टी टेरेन मॉनीटर (4 कैमरा सराउंड चेक) और पैनोरमिक व्यू मॉनीटर दिया है।

टोयोटा लैंड क्रूजर के सेफ्टी फीचर्स

ये कार कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रब्यूशन (EBD) और ब्रेक असिस्ट दिया है। इसमें ड्राइव, पैसेंजर, ड्राइवर एंड पैसेंजर साइट, ड्राइवर नी, कर्टेन साइड एयरबैग समेत 7 एयरबैग्स दिए हैं।

कार में व्हिपलैश इंजरी लेसनिंग, हेडरेस्ट, व्हीकल स्टेब्लिटी कंट्रोल (VSC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इमोबिलाइजर, एंगल सेंसस जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। इसे आस्ट्रेलियाई न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ANCAP) ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here