HomeEntertainmentRaghav was nervous about working in the film 'Kill' | कॉमेडी के...

Raghav was nervous about working in the film ‘Kill’ | कॉमेडी के बाद पहली बार निगेटिव रोल किया, करण जौहर ने हौसला बढ़ाया था


25 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

एक्टर डांसर राघव जुयाल ने अपनी आने वाली फिल्म ‘किल’ के बारे में दैनिक भास्कर से बातचीत की। फिल्म में राघव निगेटिव रोल करते हुए दिखाई देंगे। वैसे आमतौर पर राघव अपने डांस के अलावा अपनी होस्टिंग के लिए फेमस हैं। वो अपनी होस्टिंग से लोगों को खूब हंसाते हैं। ऐसे में उनका निगेटिव रोल करना उनके फैंस के लिए काफी नया होगा।

इसपर राघव ने कहा, ‘मैं एक्टर हूं और एक्टर को अपनी रेंज दिखाने के लिए हर तरह का रोल करना चाहिए। जब मैं कॉमेडी कर सकता हूं तो सीरियस और निगेटिव रोल भी कर सकता हूं।’ राघव ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है। स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मैंने अपने ऊपर काम करना शुरू किया। फिल्म मेरे कैरेक्टर का नाम ‘फणी भूषण’ है।

एक्टर ने बताया जब पहली बार मुझे बताया कि करण जौहर,गुनीत मोंगा कपूर जैसे प्रोड्यूसर्स के साथ काम कर रहा हूं। मैं खुशी से पागल हो गया था। इस फिल्म के लिए ऑडिशन देने से पहले मैं गुनीत मोंगा कपूर और धर्मा की एक सीरीज कर रहा था। उसी बीच मुझे पता चला कि गुनीत मोंगा ने हमारे देश के लिए ऑस्कर जीत लिया है। उस समय मुझे जो खुशी हुई थी मैं बंया नहीं कर सकता हूं। बल्कि मैं तो खुशी के मारे मैं तो ढोल लेकर उन्हें एयरपोर्ट पर लेने गया था।

मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात है कि करण जौहर और गुनीत जैसे बड़े प्रोड्यूसर ने मुझपे इतना भरोसा किया।

अंग्रेजों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया तो गर्व महसूस हुआ- राघव

मुझे उस वक्त बहुत गर्व महसूस हुआ जब फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के जीतने पर अंग्रेजों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया। पूरा हॉल गोरे लोगों से भरा था और सबने एक साथ खड़े होकर ओवेशन दिया। ये सम्मान किसी व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि फिल्म के लिए था। सिनेमा को लेकर लोगों के अंदर जो प्यार है वो देखकर बहुत खुशी होती है।

फिल्म ‘किल’ में काम करने से पहले नर्वस थे राघव

राघव ने कहा कि मैं इस फिल्म में काम करने से पहले बहुत नर्वस था। क्योंकि इसके पहले मैं काफी समय तक टीवी से दूर था। जब हम लोग टोरंटो गए थे उस वक्त मुझे नर्वस देख करण जौहर ने मुझसे कहा ‘जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी।’

फिल्म के लिए खुद को कैसे तैयार किया?

राघव ने बताया कि इस फिल्म के लिए नौ महीने तक मैंने अपने ऊपर काम किया। फिजिकल और मेंटल दोनों तरह से मैंने इसपर काम किया। मुझे अपने ऊपर फिजिकल वर्क करने की ज्यादा जरूरत थी। जब मुझे ज्यादा फर्क नहीं दिखा तो मैंने काम करना बंद कर दिया। जब शूट के दौरान सेट पर पहुंचा तो सारी चीजें अपने आप होती गई।

कोई ऐसा इंसीडेंट बताइए जो आपके दिल के सबसे करीब हो?

फिल्म ‘किल’ मेरे दिल के सबसे करीब है। क्योंकि फिलहाल ये मेरे लिए नया एक्सपीरीयंस है। उन्होंने कहा फिल्म फेस्टिवल में जाना और 2nd आना बहुत बड़ी बात है। कई देशों से लोग अपनी फिल्में लेकर आए थे। उन सबके बीच में रहकर जीतना मेरे लिए सबसे बड़ी बात है। करण जौहर, गुनीत मोंगा, लक्ष्य इन सभी के साथ स्टेज पर खड़े होकर स्टैंडिंग ओवेशन देखना मेरी अब की लाइफ का सबसे बेस्ट एक्सपीरीयंस है।

फिल्म ‘किल’ का निर्देशन निखिल नागेश भट्ट ने किया है। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर धर्मा प्रोडक्शंस से करण जौहर, अपूर्व मेहता, सिख्या एंटरटेनमेंट से गुनीत मोंगा कपूर और अचिन जैन होंगे।

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read