Home Technology News प्रौद्योगिकी Railway minister Ashwini Vaishnaw makes first call over indian 4g network of bsnl nodvkj

Railway minister Ashwini Vaishnaw makes first call over indian 4g network of bsnl nodvkj

0
Railway minister Ashwini Vaishnaw makes first call over indian 4g network of bsnl nodvkj

[ad_1]

नई दिल्ली. केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने ऐलान किया है कि उन्होंने बीएसएनएल (BSNL) के 4जी नेटवर्क से पहली फोन कॉल की. मंत्री ने कहा कि यह नेटवर्क भारत में ही बना और डिजाइन हुआ है. वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का आत्मनिर्भर भारत विजन साकार हो रहा है.

केंद्रीय मंत्री ने फोन करने की सूचना ट्वीट कर दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि बीएसएनएल 4जी नेटवर्क जो भारत में बना है, उस पर पहला फोन किया.


टेलिकॉम सेक्टर में 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को मंजूरी
हाल ही में सरकार ने टेलिकॉम सेक्टर में 100 फीसदी एफडीआई (FDI) को मंजूरी दी है. इसके अलावा यह फैसला लिया गया कि टेलिकॉम कंपनियों को स्पेक्ट्रम चार्जेज और एजीआर बकाए को लेकर 4 सालों का मॉरेटोरियम दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- राहत! नहीं कटेगी बिजली, कोयला मंत्री बोले- 24 दिनों की मांग के बराबर है कोयले का भंडार

अश्विनी वैष्णव ने एक प्रेस कॉन्फेंस में इसका ऐलान करते हुए कहा था कि टेलिकॉम सेक्टर के ऑटोमेटिक रूट में 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति दी गई है. कैबिनेट ने कुल 9 स्ट्रक्चरल रिफॉर्म को मंजूरी दी है. इसके अलावा 5 प्रोसेस रिफॉर्म को मंजूरी दी गई है. इसके अलावा टेलीकॉम कंपनियों को एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू यानी एजीआर पेमेंट पर भी 4 साल की राहत मिलेगी.

इसके अलावा कर्ज में डूबे तमाम टेलिकॉम सेक्टर को राहत देते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने टेलिकॉम द्वारा स्पेक्ट्रम बकाया के भुगतान पर रोक को मंजूरी दी है. टेलिकॉम कंपनियों को स्पेक्ट्रम चार्जेज और एजीआर बकाए को लेकर 4 सालों का मॉरेटोरियम दिया जाएगा.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here