HomeEntertainmentRaveena's daughter Rasha Thadani was seen going to the gym, Malaika Arora...

Raveena’s daughter Rasha Thadani was seen going to the gym, Malaika Arora was also seen with her dog Casper | रवीना की बेटी राशा थडानी जिम जाती दिखीं, मलाइका अरोड़ा भी अपने डॉग ‘कैस्पर’ के साथ नजर आईं


6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आज यानी मंगलवार को रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी जिम जाती नजर आईं। राशा ने ब्लैक आउटफिट के साथ व्हाइट स्पोर्ट्स शूज पहने थे। बता दें, राशा थडानी अगले साल अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ फिल्म ‘आजाद’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। इस फिल्म में अजय देवगन कैमियो करते नजर आएंगे।

राशा थडानी आजकल पब्लिक अपीयरेंसेस देती नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर भी राशा काफी एक्टिव रहती हैं। वे कभी अपने ग्लैमरस लुक तो कभी ट्रेवलिंग की फोटोज पोस्ट करती रहती हैं।

रवीना टंडन की बेटी राशा 18 साल की हैं।

रवीना टंडन की बेटी राशा 18 साल की हैं।

राशा थडानी ने केदारनाथ मंदिर के दर्शन किए।

राशा थडानी ने केदारनाथ मंदिर के दर्शन किए।

मलाइका अरोड़ा खान एक फिटनेस फ्रीक हैं। एक्ट्रेस कैप लगाए फिटनेस लुक में नजर आईं। गाड़ी से निकलते वक्त उनके डॉग ‘कैस्पर’ को भी देखा गया। मलाइका अपनी फिटनेस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वे मुंबई के बांद्रा वेस्ट में दिवा योगा स्टूडियो में जाते नजर आईं। मलाइका अक्सर यहां योगा क्लासेस के लिए जाती हैं। इनके अलावा यहां और भी सेलिब्रिटीज आते हैं।

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read