Home Technology News प्रौद्योगिकी Realme C21Y first flash sale will live today get500 rupees discount on flipkart get 5000mah batttery price under 9 thousand aaaq– News18 Hindi

Realme C21Y first flash sale will live today get500 rupees discount on flipkart get 5000mah batttery price under 9 thousand aaaq– News18 Hindi

0
Realme C21Y first flash sale will live today get500 rupees discount on flipkart get 5000mah batttery price under 9 thousand aaaq– News18 Hindi

[ad_1]

रियलमी (Realme) ने पिछले हफ्ते भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Realme C21Y लॉन्च किया है, और आज इस फोन को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर होगी, जहां से इस फोन पर ऑफर भी पाया जा सकता है. कंपनी ने फोन को 10,000 रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया है. Realme C21Y स्मार्टफोन की कीमत भारत में 8,999 रुपये है, जिसमें फोन का 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मिलता है. फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है. लॉन्च ऑफर के तहत अलग-अलग बैंक के क्रेडिट कार्ड्स पर 5 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

ग्राहक इस फोन क्रोस ब्लैक और क्रोस ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन की सबसे खास बात कम कीमत में इसकी 5,000mAh तक की बैटरी है.

(ये भी पढ़ें- काम की बात! WhatsApp में किसी की चैट बॉक्स खोले बिना भी पढ़ सकते हैं Message, जानें ट्रिक)

Realme C21Y में 6.5 इंच का HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 720×1600 पिक्सल है. फोन में ऑक्टाकोर Unisoc T610 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Mali-G52 GPU, 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तकी की स्टोरेज है. ये फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Realme UI दिया गया है.

कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. साथ ही इसमें 2-मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेसंर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यूज़र्स को फोन में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मौजूद है.

(ये भी पढ़ें- सस्ता हुआ Samsung का 6GB RAM वाला बजट स्मार्टफोन, 38 घंटे चलेगी 5000mAh वाली बैटरी)

मिलेगी 5000mAh बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन का डायमेंशन 164.5x76x9.1mm और भार 200 ग्राम है. कनेक्टिविटी के लिए रियलमी सी21वाई फोन में एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट शामिल है. सेंसर में मैग्नेटिक इंडक्टिव सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर मौजूद हैं. फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here