HomeTechnology Newsप्रौद्योगिकीRedmi Laptop Price | Redmi Book Pro And Redmi Book E-learning Edition...

Redmi Laptop Price | Redmi Book Pro And Redmi Book E-learning Edition Launched In India | रेडमी बुक प्रो और  ई-लर्निंग की शुरुआती कीमत 44,999 रुपए होगी, ऑनलाइन खरीदने पर 3,500 रुपए का डिस्काउंट भी मिलेगा


  • Hindi News
  • Tech auto
  • Redmi Laptop Price | Redmi Book Pro And Redmi Book E learning Edition Launched In India

नई दिल्ली12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Redmi Laptop Price | Redmi Book Pro And Redmi Book E-learning Edition Launched In India | रेडमी बुक प्रो और  ई-लर्निंग की शुरुआती कीमत 44,999 रुपए होगी, ऑनलाइन खरीदने पर 3,500 रुपए का डिस्काउंट भी मिलेगा

रेडमी बुक प्रो और रेडमी बुक ई-लर्निंग एडिशन भारत में लॉन्च हो गए हैं। दोनों नए लैपटॉप 11वीं जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ आते हैं।

लैपटॉप में 512GB तक की SSD स्टोरेज मिलेगी। रेडमी बुक प्रो को प्रोफेशनल और वर्क फॉम होम करने वाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जबकि रेडमी बुक ई-लर्निंग एडिशन स्टूडेंट के लिए होगा।

रेडमी बुक प्रो, रेडमी बुक ई-लर्निंग एडिशन की भारत में कीमत
भारत में रेडमी बुक प्रो की कीमत 49,999 रुपए है। लैपटॉप में 8GB रैम+ 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन के साथ मिलेगा। साथ ही चारकोल ग्रे कलर ऑप्शन मिलता है। वहीं रेडमी बुक ई-लर्निंग एडिशन के 8GB +256GB वैरिएंट की कीमत 41,999 रुपए होगी। जबकि 8GB+512GB ऑप्शन के लिए 44,999 रुपए देना होगा।

दोनों लैपटॉप की देश में शुक्रवार, 6 अगस्त, दोपहर 12 बजे (दोपहर) से बिक्री होगी। लैपटॉप फ्लिपकार्ट, Mi.com और Mi होम स्टोर्स के जरिए खरीद सकेंगे।

रेडमी बुक प्रो में 3,500 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा
लॉन्च ऑफर्स को देखें तो रेडमी बुक प्रो में 3,500 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है,जो HDFC बैंक कार्ड या EMI के साथ खरीदारी करने वाले ग्राहकों को दी जाएगी। दूसरी ओर रेडमी बुक ई-लर्निंग एडिशन में 2,500 रुपए तक डिस्काउंट मिल सकता है।

रेडमीबुक प्रो स्पेसिफिकेशंस

  • रेडमी बुक प्रो विंडोज 10 होम पर चलता है और इसमें 15.6 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है।
  • लैपटॉप में कीबोर्ड 1.5mm की ट्रवल के साथ आता है। साथ ही विंडोज प्रेसिजन ड्राइवर्स और मल्टी-टच इनपुट सपोर्ट के साथ 100 सेमी ट्रैकपैड भी है।
  • 11 वीं जनरेशन का इंटेल कोर i5-11300H प्रोसेसर है जिसकी मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 4.4GHz है, जो इंटेल इरिस Xe ग्राफिक्स और 8GB DDR4 RAM के साथ 3200MHz पर क्लॉक किया गया है। साथ ही 512GB का NVMe SSD स्टोरेज भी मिलेगा।

खबरें और भी हैं…



Source link

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read