HomeTechnology Newsप्रौद्योगिकीRedmi Note 11 and Note 11 Pro specifications emerge

Redmi Note 11 and Note 11 Pro specifications emerge


नई दिल्ली. रेडमी (Redmi) के फैन्स के लिए अच्छी खबर है. खबर ये है कि रेडमी का नोट 11 (Note 11) भी जल्द ही लॉन्च हो सकता है. रेडमी के जनरल मैनेजर लु वेबिंग (Lu Weibing) ने Weibo पर इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने संबंधी संकेत दिए हैं. Weibo चीन का सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जैसे कि भारत में ट्विटर. कहा जा रहा है कि 11 नवम्बर से पहले इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है. 11 नवंबर को पूरे चीन में डबल इलेवन (11वें महीने की 11वीं तारीख) शॉपिंग फेस्टिवल मनाया जाता है.

क्या हो सकते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस

एक चीनी टिप्स्टर ने नोट 11 और नोट 11 प्रो स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन शेयर किए हैं. उसके अनुसार Redmi Note 11 में एक LCD पैनल मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगा. ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा और 50MP का रियर कैमरा मिल सकता है. डिवाइस में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया जा सकता है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी.

ये भी पढ़ें – वॉट्सऐप ने दिया नया फीचर, अब चैट बैकअप भी होगा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड, यूं करें एक्टिवेट

कीमत लगभग 12 से 18 हजार

रेडमी नोट 11 फोन में 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा. टिप्स्टर की मानें तो यह फोन 1199 युआन (लगभग 14 हजार रुपये) और 1599 युआन (लगभग 18,600 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हो सकता है. अगर बात करें Redmi Note 11 Pro 5G स्मार्टफोन की तो ये OLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी. फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है. वहीं कंपनी ने 108MP का रियर कैमरा दिया जाएगा. रेडमी के इस फोन में MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर दिया जा सकता है. बैटरी के मामले में ये हैंडसेट भी नोट 11 के बराबर ही होगा लेकिन 67W की रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.

ये भी पढ़ें – नोकिया का पहला 5G फोन : नहीं होता पानी का कोई असर, प्री बुकिंग पर ईयरबड्स फ्री

अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में X-Axis लीनियर मोटर, JBL पावर्ड स्टीरियो स्पीकर और NFC आदि मिलेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन 6GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में आ सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 1,599 युआन (लगभग 18,600 रुपये) होगी. वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1799 युआन (लगभग 21 हजार रुपये) और टॉप वेरिएंट की कीमत 1999 युआन (लगभग 23,300 रुपये) होगी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read