Home Technology News प्रौद्योगिकी Redmi note 11t 5g launched in india it is a powerful 5g phone in india know redmi note 11t 5g price 50mp camera upto 8gb ram aaaq

Redmi note 11t 5g launched in india it is a powerful 5g phone in india know redmi note 11t 5g price 50mp camera upto 8gb ram aaaq

0
Redmi note 11t 5g launched in india it is a powerful 5g phone in india know redmi note 11t 5g price 50mp camera upto 8gb ram aaaq

[ad_1]

Redmi 11T launch price in india: शियोमी (Xiaomi) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 11T 5G (Redmi Note 11T 5G) लॉन्च कर दिया है. शियोमी ने इस नए 5जी फोन को भारत का सबसे पावरफुल 5जी फोन कहा है, जो कि मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 चिप, 50 मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरे के साथ आता है. इस फोन को 16,999 रुपये के शुरुआत कीमत में पेश किया गया है, जो कि इसके 6GB/64GB वेरिएंट की कीमत है. आइए जानते हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस और क्या है इसके ऑफर्स और कीमत…

शियोमी Redmi Note 11T 5G के 6GB/64GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये, 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है. आखिर में इसके टॉप वेरिएंट 8GB/128GB की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. फोन पर स्पेशल इंट्रोडक्ट्री डिस्काउंट के तहत इसपर 1,000 रुपये की छूट और ICICI बैंक के तहत 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.

(ये भी पढ़ें- Airtel Vs Vodafone Idea: किसके प्लान कितने हुए महंगे, रिचार्ज कराने से पहले यहां चेक करें सभी रेट) 

इस फोन को स्टारडस्ट व्हाइट, अक्वामरीन ब्लू और मैट ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. इस फोन को 7 दिसंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

Redmi Note 11T 5G में 6.6 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और इसका एडेप्टिव रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. इसके डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है.

फोन एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC है, साथ में माली-G57 MC2 GPU और 8GB तक LPDDR4X रैम है. मल्टीटास्किंग के लिए 3GB तक एडिशनल RAM जोड़ने के लिए फोन में बिल्ट-इन स्टोरेज का इस्तेमाल करता है.

(ये भी पढ़ें- पहले से भी सस्ता मिल रहा है 6GB RAM वाला Realme का बजट स्मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh की बैटरी)

मिलेगा डुअल कैमरा सेटअप
कैमरे के तौर Redmi Note 11T 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर मिलता है. फोन में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

पावर के लिए Redmi Note 11T 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W प्रो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. दावा किया गया है कि फोन की बिल्ट-इन बैटरी का एक बार चार्ज करने पर दो दिनों तक चलेगी.

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड (आईआर), यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Tags: Redmi, Xiaomi, Xiaomi Redmi



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here