नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर रिटेल महंगाई से जुड़ी रही। सोमवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, सब्जियों के दाम घटने से अक्टूबर में रिटेल महंगाई घटकर 4.87% पर आ गई है। यह रिटेल महंगाई का 5 महीने का निचला स्तर है।
वहीं, रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया 32 साल बाद अलग हो गए हैं। दीपावली के दूसरे दिन सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली। 24 कैरेट सोने के दाम 348 रुपए गिरकर 59,892 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं। वहीं चांदी 1016 रुपए कमजोर होकर 69,400 पर आ गई है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- अक्टूबर के थोक महंगाई के आंकड़े आज यानी मंगलवार (14 नवंबर) को जारी होंगे। सितंबर में खाने-पीने के सामानों में गिरावट के बीच भारत की थोक महंगाई दर बढ़कर -0.26% पर पहुंच गई थी। यह लगातार छठा महीना था जब थोक महंगाई शून्य से नीचे रही थी।
- PC ज्वेलर्स आज वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित करेगी। इसके अलावा कल्याण ज्वेलर्स इंडिया, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, NMDC और नेशनल फर्टिलाइजर्स के रिजल्ट भी जारी होंगे।
- BSE हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, बलिप्रतिपदा के चलते शेयर बाजार आज बंद रहेंगे। स्टॉक एक्सचेंज में 15 नवंबर से ट्रेडिंग शुरू होगी। बीते दिन सोमवार को सेंसेक्स 325 अंक की गिरावट के साथ 64,933 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 82 अंक की गिरावट रही, यह 19,443 के स्तर पर बंद हुआ।
- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. रिटेल महंगाई 5 महीने के निचले स्तर पर:सब्जियों के सस्ते होने से अक्टूबर में 4.87% पर आई, सितंबर में 5.02% रही थी

सब्जियों के दाम घटने से अक्टूबर में रिटेल महंगाई घटकर 4.87% पर आ गई है। यह रिटेल महंगाई का 5 महीने का निचला स्तर है। सितंबर में ये 5.02% रही थी। वहीं खाने-पीने की चीजों की महंगाई 6.62% से कम होकर 6.61% पर आ गई है।
महंगाई के घटने से मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) को अपने पॉलिसी इंटरेस्ट रेट रिव्यू में एक्स्ट्रा कुशन मिलेगा। दर में 2.50% की बढ़ोतरी के बाद, कमेटी ने इसे चार बार स्थिर रखा है, और उम्मीद है कि अगले महीने बैठक में भी ऐसा ही किया जाएगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
2. रेमंड के MD गौतम सिंघानिया पत्नी नवाज से अलग हुए:32 साल से साथ थे, बोले- बच्चों की बेहतरी के लिए मिलकर काम करेंगे

रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया 32 साल बाद अलग हो गए हैं। गौतम ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और X पर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस बार की दीपावली पहले जैसी नहीं रहने वाली है। नवाज और मैं यहां से अलग-अलग रास्ते अपनाएंगे…मैं उनसे अलग हो रहा हूं, जबकि हम वह सब कुछ करते रहेंगे जो हमारे दो अनमोल हीरे निहारिका और निसा के लिए बेहतर होगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
3. दीपावली के बाद 60,000 से नीचे आया सोना:348 रुपए गिरकर 59,892 रुपए पर पहुंचे दाम, चांदी 1016 रुपए कमजोर हुई

सोमवार (13 नवंबर) को सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 348 रुपए गिरकर 59,892 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं। वहीं चांदी 1016 रुपए कमजोर होकर 69,400 पर आ गई है।
इस महीने अब तक सोना 1120 रुपए कमजोर हुआ है। 1 नवंबर को ये 61,012 रुपए पर था। वहीं चांदी भी 1,584 रुपए गिरी है। यह नवंबर के पहले दिन 70,984 रुपए पर थी। इससे पहले अक्टूबर में सोना-चांदी के दामों में शानदार तेजी देखने को मिली थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
4. सस्ती हो सकती हैं विदेश से आने वाली इलेक्ट्रिक कारें:अगले 5 साल इम्पोर्ट ड्यूटी में कटौती करने पर विचार कर रही केंद्र सरकार

विदेश से आने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल सस्ते हो सकते हैं। केंद्र सरकार नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लाने की तैयारी कर रही है। इसमें अगले 5 साल के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर लगने वाले इम्पोर्ट ड्यूटी में कटौती की जा सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार टेस्ला जैसी कंपनियों को देश में मैन्युफैक्चिरिंग के लिए लुभाने की कोशिश कर रही है। टेस्ला के एक प्रस्ताव पर सरकार उन मैन्यूफैक्चरर के व्हीकल के लिए इंपोर्ट चार्ज कम करने सकती है, जो देश में कम से कम 40% व्हीकल देश में मैन्यूफैक्चरिंग करने की कमिटमेंट करते हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
5. गाड़ियों में जल्द मिलेगा इन-बिल्ट कॉलिजन वार्निंग सिग्नल:इससे किसी भी चीज से टकराने की स्थिति से पहले ड्राइवर को अलर्ट मिलेगा

देश में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए सरकार न्यू कार सेफ्टी नॉर्म्स को लागू करने की प्लानिंग कर रही है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने इसके लिए एक मसौदा तैयार किया है, जिसमें कुछ कैटेगरी के पैसेंजर और कॉमर्शियल व्हीकल में इन-बिल्ट कॉलिजन वार्निंग सिग्नल लगाने का प्रस्ताव है।
कॉलिजन वार्निंग सिग्नल को मूविंग ऑफ इंफॉर्मेशन सिस्टम (MOIS) कहा जाता है, जिसके जरिए व्हीकल के टकराने की संभावित स्थिति में अलर्ट मिलता है। मंत्रालय ने कहा कि MOIS से पैदल चलने वाले लोगों और साइकिल चालकों को संभावित टकराव की स्थिति में ड्राइवर को चेतावनी देने में मदद मिलेगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें…
गुल्लक की तरह काम करता है रिकरिंग डिपॉजिट:हर महीने छोटी-छोटी सेविंग्स से जमा करें बड़ी राशि, पोस्ट ऑफिस में मिल रहा 6.70% तक ब्याज

जब भी रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट की बात आती है तो लोग जमीन या सोना जैसे एसेट खरीदना पसंद करते हैं, लेकिन इनके लिए एक बार में ज्यादा इन्वेस्ट करना होता है। अगर आपकी आमदनी कम है और आप हर महीने थोड़ा ही बचा पाने में सक्षम हैं तो रिकरिंग डिपॉजिट यानी RD एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
FD में आपको एक बार में पैसा लगाना होता है, जबकि RD में आपको हर महीने अपनी इनकम से एक छोटा अमाउंट देना होता है। यह समय के साथ आपके पैसे को बढ़ाने वाला एक गुल्लक जैसा है। यहां हम आपको पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम के बारे में बता रहे हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल भी जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

