HomeLatest FeedsTechnology NewsSamsung Galaxy A05s launches in India budget smartphone Know price, specs, specifications...

Samsung Galaxy A05s launches in India budget smartphone Know price, specs, specifications | SD-680 प्रोसेसर के साथ दो स्टोरेज ऑप्शन, Z फ्लिप 5 भी यलो कलर में लॉन्च


नई दिल्ली11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Samsung Galaxy A05s launches in India budget smartphone Know price, specs, specifications | SD-680 प्रोसेसर के साथ दो स्टोरेज ऑप्शन, Z फ्लिप 5 भी यलो कलर में लॉन्च

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने अपना बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी A05s भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ स्मार्टफोन 4GB+128GB और 6GB+128GB ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB+128GB वैरिएंट की प्राइस 14,999 रुपए है।

बायर्स इस फोन को गैलेक्सी ऑनलाइन स्टोर, ई-कॉमर्स वेबसाइट और सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स से परचेज कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में गैलेक्सी Z फ्लिप 5 को यलो कलर में लॉन्च किया है।

यह स्मार्टफोन 26 जुलाई को चार कलर ऑप्शन क्रीम, ग्रेफाइट, मिंट और लैवेंडर में लॉन्च हुआ था। गैलेक्सी Z फ्लिप 5 की प्राइस 99,999 रुपए है।

गैलेक्सी A05s: स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले : गैलेक्सी A05s में 2400×1080 रेजोल्यूशन वाला 6.7 इंच का PLS LCD डिस्प्ले दिया गया है।
प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा रहा है, जो एंड्रॉइड-13 पर ऑपरेट करेगा।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 60fps रेजोल्यूशन वाला 50MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 13MP फ्रंट कैमरा मिल रहा है।
बैटरी और चार्जिंग : गैलेक्सी A05s में पावर के लिए 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की लिथियम पॉलिमर बैटरी दी गई है।

गैलेक्सी Z फ्लिप 5 फोल्डेबल स्मार्टफोन यलो कलर में लॉन्च हुआ।

गैलेक्सी Z फ्लिप 5 फोल्डेबल स्मार्टफोन यलो कलर में लॉन्च हुआ।

खबरें और भी हैं…
Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read