HomeEntertainmentSara Tendulkar came to meet Shubman Gill! Vidhu was seen at Vinod...

Sara Tendulkar came to meet Shubman Gill! Vidhu was seen at Vinod Chopra’s house last night | बीती रात विधु विनोद चोपड़ा के घर देखी गईं; गिल ने विधु की फिल्म देख तारीफ की थी


मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सारा तेंदुलकर बीती रात फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा के घर देखी गईं। उन्हें घर के अंदर जाते और निकलते देखा गया। कहा जा रहा है कि सारा टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल से मिलने पहुंची थीं। हालांकि शुभमन वहां थे कि नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

बीते दिनों शुभमन गिल ने सोशल मीडिया पर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12th फेल की तारीफ की थी। बताया जा रहा है कि विधु विनोद चोपड़ा ने दोनों को अपने घर पर बुलाया था। खबरें यह भी हैं कि सारा जल्द ही फिल्मों में एंट्री लेने वाली हैं, शायद इसी वजह वो फिल्म मेकर के घर पहुंची थीं। ​​​​​​

सारा तेंदुलकर छिपने का प्रयास कर रही थीं हालांकि मीडिया से बच नहीं सकीं।

सारा तेंदुलकर छिपने का प्रयास कर रही थीं हालांकि मीडिया से बच नहीं सकीं।

सारा अली खान ने इशारों में कर दी थी पुष्टि
सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल का नाम हमेशा से जोड़ कर देखा जाता है। बीतें दिनों कॉफी विद करण के एक एपिसोड में करण जौहर ने सारा अली खान से शुभमन के बारे में सवाल किया था। सारा ने तब इनडायरेक्टली कहा कि आप गलत सारा से सवाल कर रहे हैं। सारा अली खान के इस जवाब से काफी कुछ क्लियर हो गया था।

इस एपिसोड में सारा अली खान और अनन्या पांडे साथ पहुंचे थे।

इस एपिसोड में सारा अली खान और अनन्या पांडे साथ पहुंचे थे।

स्टेडियम में पहुंचकर किया था चीयर
इसके अलावा मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए भारत और श्रीलंका के वर्ल्ड कप मैच में भी सारा तेंदुलकर पहुंची थीं। शुभमन ने उस मैच में शानदार पारी खेली थी। दर्शक दीर्घा में बैठी सारा ने ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया था।

जियो वर्ल्ड प्लाजा की ओपनिंग सेरेमनी में भी साथ देखे गए
अभी कुछ दिन पहले अंबानी के नए मॉल जियो वर्ल्ड प्लाजा की ओपनिंग में भी सारा और शुभमन साथ देखे गए थे। मीडिया ने दोनों को एक साथ स्पॉट भी किया। इस इवेंट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह भी पहुंचे थे।

इस तस्वीर में पीछे शुभमन को सारा के पीछे साफ तौर पर देखा जा सकता है।

इस तस्वीर में पीछे शुभमन को सारा के पीछे साफ तौर पर देखा जा सकता है।

सारा ने मेडिसिन की पढ़ाई की है
सारा तेंदुलकर ने लंदन यूनिवर्सिटी से मेडिसिन की पढ़ाई की है। इससे पहले उनकी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में स्कूलिंग हुई है। सारा तेंदुलकर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 54 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

कुछ साल पहले भी ऐसी खबरें आई थीं कि सारा शाहिद कपूर के अपोजिट डेब्यू करने वाली हैं। हालांकि तब सचिन तेंदुलकर ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि उनकी बेटी अभी पढ़ाई पर फोकस कर रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सारा आने वाले में वक्त में क्या फैसला लेती हैं।

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read