Home स्वास्थ्य Sawan 2021: हाथ और पैरों को आलता से ऐसे सजाएं, देखें नए डिजाइंस

Sawan 2021: हाथ और पैरों को आलता से ऐसे सजाएं, देखें नए डिजाइंस

0
Sawan 2021: हाथ और पैरों को आलता से ऐसे सजाएं, देखें नए डिजाइंस

[ad_1]

Sawan 2021 Alta Designs: सावन का शुभ महीना 23 जुलाई, शुक्रवार से प्रारंभ हो रहा है. सावन में जहां बारिश के कारण पेड़-पौधे काफी हरे-भरे नज़र आते हैं वहीं प्रकति और महिलाएं भी 16 श्रृंगार करती हैं. सावन में महिलाएं हाथों और पैरों को मेहंदी (Mehndi) और आलता (Alta) से सजाती हैं. दरअसल, सोलह श्रृंगार की प्रक्रिया में सिर से लेकर पैरों तक का श्रृंगार किया जाता है. ज़्यादातर महिलाएं हाथों को मेहंदी से सजाना पसंद करती हैं. लेकिन जब बात पैरों के श्रृंगार की आती हैं तो महिलाएं पायल और बिछिया पहनने के साथ ही पैर में आलता और कभी कभी मेहंदी भी लगाती हैं. आलता को कई जगहों पर महावर भी कहा जाता है. आलता का फैशन तो काफी पुराना है, जैसे-जैसे लोग मॉर्डन होते जा रहे हैं ठीक उसी प्रकार आलाता लगाने के डिजाइनों (Designs) में भी बदलाव देखा जा रहा है. (all images: instagram/altadesigns)

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here