Home Entertainment सिनेमा Shahrukh Khan offers prayers for Lata Mangeshkar during final rites know its Islamic rituals | लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर शाहरुख खान के फूंकने का ये है सच, जानें क्या है इस्‍लामिक परंपरा

Shahrukh Khan offers prayers for Lata Mangeshkar during final rites know its Islamic rituals | लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर शाहरुख खान के फूंकने का ये है सच, जानें क्या है इस्‍लामिक परंपरा

0
Shahrukh Khan offers prayers for Lata Mangeshkar during final rites know its Islamic rituals | लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर शाहरुख खान के फूंकने का ये है सच, जानें क्या है इस्‍लामिक परंपरा

[ad_1]

नई दिल्ली: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में पहुंचे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. दरअसल, शाहरुख खान ने लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के पार्थिव शरीर के सामने फातिहा पढ़ा और मास्क हटा कर दुआ फूंकी थी. दरअसल, ये एक इस्लामिक परंपरा है जो किसी के लिए दुआ मांगने के दौरान किया जाता है.

जानें क्या है इस्लामिक परंपरा?

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के फूंकने की तस्वीरों पर इस्लामिक स्कॉलर ने अपना बयान दिया है और इसके पीछे की सच्चाई बताई है. स्कॉलर Naushad Usman का कहना है कि जब कोई दुनिया छोड़ कर जाता है तो उसके परिवार वालों के दुखों को कम करने के लिए फातिहा पढ़ा जाता है और उसके बाद फूंक मारा जाता है जिसे दम मारना भी कहते हैं. 

कई लोगों ने की शाहरुख की जमकर तारीफ

वहीं, कई लोगों को शाहरुख (Shahrukh Khan) का इस तरह से लता मंगेशकर को नमन करना यूजर्स को भा गया. एक यूजर ने कमेंट किया- ‘यही है असली भारत.’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘शाहरुख खान सही में प्यार और शांति क प्रतीक हैं.’ वहीं कई लोगों ने फेसबुक और व्हाइट्स एप पर किंग खान और पूजा की दुआ मांगते हुए तस्वीर लगाई है और कैप्शन में ‘असली भारत’ लिखा है.

लता दीदी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे सितारे

गौरतलब है कि लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का रविवार को निधन हो गया था. वह कोरोना से संक्रमित होने के बाद पिछले कई दिनों से कैंडी ब्रीच हॉस्पिटल में एडमिड थीं. उनकी तबीयत में सुधार भी होने लगा था लेकिन बीते शनिवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. लता दीदी का अंतिम संस्कार रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में हुआ. उनके अंतिम दर्शन करने के लिए बॉलीवुड, राजनीति और खेल जगत से जुड़ी कई हस्तियां पहुंची थीं.

यह भी पढ़ें- कैमरे के सामने ऐसे कमर लहराकर चलीं उर्फी जावेद, रिवीलिंग ड्रेस पर टिक गई फैंस की निगाहें

 

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here