HomeEntertainmentShahrukh Khan will not join Salman Khan for Tiger 3 promotion |...

Shahrukh Khan will not join Salman Khan for Tiger 3 promotion | प्रमोशन का भी हिस्सा नहीं होंगे शाहरुख खान, फिल्म में करेंगे कैमियाे


24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Shahrukh Khan will not join Salman Khan for Tiger 3 promotion | प्रमोशन का भी हिस्सा नहीं होंगे शाहरुख खान, फिल्म में करेंगे कैमियाे

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। चर्चा है कि सलमान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर इस फिल्म में शाहरुख खान का भी कैमियो है। वे इसमें पठान के किरदार में नजर आएंगे।

सलमान और शाहरुख दोनों के ही फैंस को उम्मीद थी कि ट्रेलर में शाहरुख के कैमियो की झलक देखने को मिलेगी पर ऐसा हुआ नहीं। ट्रेलर में मेकर्स ने पूरा फोकस सलमान, कटरीना, सलमान और फिल्म के एक्शन सीक्वेंस पर रखा है। इसमें शाहरुख के कैमियो की कोई झलक नहीं दिखाई गई।

फिल्म दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज होगी।

फिल्म दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज होगी।

सीधे थिएटर्स में नजर आएंगे शाहरुख
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो टाइगर 3 के मेकर्स ने अपना पूरा प्रमोशनल कैंपेन सलमान, कटरीना और इमरान के इर्द-गिर्द ही बुना है। वहीं शाहरुख सिर्फ थिएटर्स में ही कैमियो करते नजर आएंगे। वो इस फिल्म के प्रमोशन का भी हिस्सा नहीं होंगे।

फुटेज लीक नहीं करना चाहते मेकर्स
फिल्म से जुड़े सूत्रों की मानें तो यह कैमियो पब्लिक पर अपना अलग ही असर डालेगा। शाहरुख की एंट्री फिल्म में ऐसी जगह होगी जहां पब्लिक को कोई आइडिया नहीं होगा। ऐसे में मेकर्स चाहते हैं कि शाहरुख के इस कैमियो की कोई फुटेज या हिंट लीक ना हो। उन्होंने इसे बिग स्क्रीन के लिए ही सप्राइज पैकेज के तौर पर बचाकर रखा है।

चर्चा है कि ट्रेलर के इस सीन में टाइगर कॉल पर पठान से मदद मांग रहा है।

चर्चा है कि ट्रेलर के इस सीन में टाइगर कॉल पर पठान से मदद मांग रहा है।

फोन लगाकर सलमान ने मांगी मदद
वहीं कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रेलर के एक सीन में शाहरुख के कैमियो का जिक्र किया जा रहा है। एक सीन में सलमान फोन करके किसी से मदद मांगते हैं और कहते हैं कि मुझे एक मिशन के लिए आपकी जरूरत है, रॉ के लिए नहीं.. पर्सनल है..।’ फैंस का अनुमान है कि टाइगर इस सीन में पठान से मदद मांग रहे हैं।

फिल्म टाइगर-3 दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के रोल में नजर आएंगे। इसके ट्रेलर को मात्र एक घंटे में ही 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read