Home Entertainment सिनेमा Shammi Kapoor Birth Anniversary: Mumtaz had turned down Shammi Kapoor’s marriage proposal, after the death of wife Geeta Bali had put a difficult condition for the second marriage | मुमताज ने ठुकरा दिया था शम्मी कपूर का मैरिज प्रपोजल, पत्नी गीता बाली की मौत के बाद दूसरी शादी के लिए रखी थी मुश्किल शर्त

Shammi Kapoor Birth Anniversary: Mumtaz had turned down Shammi Kapoor’s marriage proposal, after the death of wife Geeta Bali had put a difficult condition for the second marriage | मुमताज ने ठुकरा दिया था शम्मी कपूर का मैरिज प्रपोजल, पत्नी गीता बाली की मौत के बाद दूसरी शादी के लिए रखी थी मुश्किल शर्त

0
Shammi Kapoor Birth Anniversary: Mumtaz had turned down Shammi Kapoor’s marriage proposal, after the death of wife Geeta Bali had put a difficult condition for the second marriage | मुमताज ने ठुकरा दिया था शम्मी कपूर का मैरिज प्रपोजल, पत्नी गीता बाली की मौत के बाद दूसरी शादी के लिए रखी थी मुश्किल शर्त

[ad_1]

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Shammi Kapoor Birth Anniversary: Mumtaz Had Turned Down Shammi Kapoor’s Marriage Proposal, After The Death Of Wife Geeta Bali Had Put A Difficult Condition For The Second Marriage

9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अपनी अलग तरह की अदाकारी से हिंदी सिनेमा में पहचान बनाने वाले शम्मी कपूर की आज 91वीं बर्थ एनिवर्सरी है। शम्मी अपनी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों के अलावा अपने मनमौजी रवैये के चलते भी खूब सुर्खियों में रहते थे। करियर के दौरान शम्मी का कई बड़ी अभिनेत्रियों से नाम तो जुड़ा, लेकिन उनके लिए जिंदगी में प्यार हासिल करना आसान नहीं था। आज एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी के खास मौके पर आइए जानते हैं उनकी लव लाइफ और शादियों से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

18 साल की मुमताज से शादी करना चाहते थे शम्मी कपूर

ब्रह्मचारी फिल्म में साथ काम करते हुए शम्मी कपूर मुमताज से प्यार करने लगे थे, मुमताज भी शम्मी की दीवानी थीं। प्यार के रिश्ते पर मुहर लगाने के लिए शम्मी ने महज 18 साल की मुमताज को शादी का प्रपोजल दे दिया, लेकिन साथ में ये शर्त भी रखी कि कपूर खानदान की बहु बनने के लिए उन्हें फिल्मों में काम करना छोड़ना पड़ेगा। मुमताज अपने परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए फिल्मों में आई थीं, ऐसे में उनके लिए ये शर्त मानना नामुमकिन था। शम्मी कपूर ने उन्हें राजी करने के लिए उनके परिवार को आर्थिक मदद देने का भी वादा किया था, हालांकि एक्ट्रेस ने इससे साफ इनकार कर दिया।

घरवालों के खिलाफ जाकर की थी गीता बाली से शादी

मुमताज से रिश्ता टूटने के बाद शम्मी कपूर का दिल उस जमाने की मशहूर अभिनेत्री गीता बाली पर आ गया। दोनों की पहली मुलाकात रंगीन रातें फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। शम्मी फिल्म के लीड एक्टर थे जबकि गीता फिल्म में कैमियो रोल में थीं। पहली मुलाकात के महज 4 महीनों बाद ही दोनों ने घरवालों के खिलाफ जाकर मंदिर में शादी कर ली। इस शादी से कपल को दो बच्चे आदित्य राज कपूर और कंचन कपूर हैं। शादी के 10 साल बाद गीता बाली का स्मॉलपॉक्स से 1965 में निधन हो गया जिससे शम्मी को गहरा सदमा लगा।

गीता के निधन के बाद बुरी तरह टूट गए थे शम्मी

पत्नी के निधन के बाद शम्मी कपूर इतने उदास हो गए कि उन्होंने खुद पर ध्यान देना पूरी तरह छोड़ दिया। उनका वजन काफी बढ़ गया था जिससे उनका एक्टिंग करियर भी प्रभावित होने लगा था। परिवार ने शम्मी की दूसरी शादी करवाने का निर्णय लिया, लेकिन वो इसके लिए राजी नहीं थे।

एक मुश्किल शर्त पर शम्मी कपूर ने की दूसरी शादी

परिवार के दबाव में शम्मी कपूर ने नीला देवी से शादी की थी। नीला, गुजरात के भावनगर के शाही परिवार से ताल्लुक रखती थीं। उनसे शादी करने के लिए शम्मी ने शर्त रखी कि उन्हें हमेशा उनके दोनों बच्चों की परवरिश करनी होगी और अपने बच्चे नहीं करने होंगे। नीला ने उनकी ये शर्त मान ली और ताउम्र बच्चे नहीं किए। शम्मी का निधन 7 अगस्त 2011 में किडन फेल होने से हुआ था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here