HomeLatest FeedsTechnology NewsSimple Energy will launch two new electric scooters | एक लाख रुपए...

Simple Energy will launch two new electric scooters | एक लाख रुपए हो सकती है कीमत, ओला और एथर को देगी टक्कर


20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Simple Energy will launch two new electric scooters | एक लाख रुपए हो सकती है कीमत, ओला और एथर को देगी टक्कर

बेंगलुरु बेस्ड स्टार्ट-अप सिंपल एनर्जी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए अगले क्वाटर में दो नए EV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने भारत में दो संभावित नामों- सिंपल डॉट वन और डॉट वन को ट्रेडमार्क कराया है।

ये पहले से मौजूदा सिंपल वन मॉडल के नीचे होंगे। यानी इनकी कीमतें एक लाख रुपए के आसपास रहने वाली है। दोनों स्कूटर में कंपनी के मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर से मामूली चेंजेस देखने को मिलेंगे। भारत में इसका मुकाबला एथर 450S और ओला S1 एयर से होगा।

कंपनी के पोर्टफोलियो में सिंपल वन एकमात्र EV
कंपनी ने 6 जून 2023 को बैंगलोर में सिंपल वन की डिलीवरी शुरू की थी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.45 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था।

कंपनी ने इस स्कूटर को डेढ़ साल पहले 15 अगस्त 2021 को अनवील किया था। सिंपल वन 6 कलर- ब्रेजेन ब्लैक,नम्मा रेड,एज्योर ब्लू,ग्रेस व्हाइट, ब्रेजेन एक्स और लाइट एक्स ऑप्शन के साथ आती है।

सिंपल वन: बैटरी और रेंज
सिंपल वन स्कूटर में 5 kWh कैपेसिटी वाली लिथियम आयन डुअल-बैटरी पैक दिया गया है, जिसमें एक बैटरी फिक्स्ड और एक रिमूवेबल है। इस बैटरी पैक को 750 वॉट के होम चार्जर से 5 घंटे और 54 मिनट में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है।

कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 212 किलोमीटर की रेंज देती है। इसका मोटर 8.5kW की पावर और 72Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इसके साथ ही, ये स्कूटर केवल 2.77 सेकंड में 0-40 Kmph की स्पीड हासिल कर सकती है।

सिंपल वन: फीचर्स
स्कूटर में 7 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसे ब्लूटूथ के जरिए फोन से कनेक्ट किया जा सकता है। डिस्प्ले में नेविगेशन के साथ म्यूजिक कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें चार अलग-अलग राइडिंग मोड- इको, राइड, डैश और सोनिक मिलते हैं।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read