Home स्वास्थ्य tamannaah bhatias beauty secret for puffy face and acne know ice benefits for face samp | Tamannaah Bhatia सुबह-सुबह करती हैं 1 काम और बस गायब हो जाती है ये दिक्कत

tamannaah bhatias beauty secret for puffy face and acne know ice benefits for face samp | Tamannaah Bhatia सुबह-सुबह करती हैं 1 काम और बस गायब हो जाती है ये दिक्कत

0
tamannaah bhatias beauty secret for puffy face and acne know ice benefits for face samp | Tamannaah Bhatia सुबह-सुबह करती हैं 1 काम और बस गायब हो जाती है ये दिक्कत

[ad_1]

तमन्ना भाटिया (Actress Tamannaah Bhatia) इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल होती हैं. हर कोई उनकी खूबसूरती का राज जानना चाहता है. तो आपको बता दें कि तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia’s Beauty Secrets) सुबह के समय एक ब्यूटी ट्रिक अपनाती हैं, जिसके कारण उनके चेहरे से सारी थकान और सूजन उतर जाती है. सुबह के समय यह काम करना आपके चेहरे को जवां लुक देता है.

ये भी पढ़ें: Wrinkles Reasons: रात में ये काम करने से आ जाती हैं चेहरे पर झुर्रियां, जवानी में बना देती हैं बूढ़ा

Tamannah किस समस्या के लिए अपनाती हैं ट्रिक?
तमन्ना भाटिया ने बताया कि जब कभी शूटिंग के कारण वो रातभर सो नहीं पाती या कम नींद लेती हैं, तो उनके चेहरे पर सूजन आ जाती है. दरअसल, कम नींद लेने के कारण या सोकर उठने पर कई लोगों को चेहरे में सूजन या चेहरा (Puffy Face Treatment) फूल जाने की समस्या होती है. तमन्ना आगे कहती हैं कि इस समस्या के कारण चेहरे पर मेकअप सही से टिक नहीं पाता है. इसलिए चेहरे की सूजन से राहत पाना जरूरी है.

चेहरे की सूजन (Puffy Face) हटाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक?
Tamannaah Bhatia ने अपना Beauty Secret से पर्दा हटाते हुए बताया कि एक बड़े बर्तन में खूब सारी आइस क्यूब और पानी (Ice Bowl) को ऊपर तक भर लें. इसके बाद धीरे-धीरे पानी के ऊपर अपना चेहरा लगाएं. पहले नाक और मुंह को पानी के अंदर डालें और फिर चेहरे की दोनों साइड को पानी के ऊपर रखें. इसी तरह कुछ देर ऐसा ही करते रहें. इससे मुंहासे, चेहरे की सूजन या पफी फेस की दिक्कत दूर हो जाएगी और फ्रेश फेस मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Hair Wash Tips: हफ्ते में कितनी बार करना चाहिए शैंपू? जानें बाल धोने का सही तरीका

चेहरे पर आइस या आइस वॉटर इस्तेमाल करते हुए क्या ध्यान रखें
अगर आप चेहरे पर आइस लगा रहे हैं या फिर आइस बाउल में चेहरा डुबा रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें.

  1. सबसे पहले अपने चेहरे को साफ कर लें.
  2. अगर आप चेहरे पर आइस क्यूब लगा रहे हैं, तो उसे किसी एक पतले और कॉटन कपड़े में लपेट लें.
  3. आइस बाउल (Ice Bowl) में चेहरा डुबाते हुए बहुत अंदर चेहरा ना डालें.
  4. चेहरे को ज्यादा देर तक एक ही जगह बर्फ या बर्फ के पानी के संपर्क में ना रखें.
  5. 5 मिनट से ज्यादा आइस बाउल का इस्तेमाल ना करें. इससे आइस बर्न (Ice Burn) हो सकता है.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here