नई दिल्ली2 दिन पहले
- कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी टेक्नो ने भारत में पोवा 5 और पोवा 5 प्रो स्मार्टफोन को अनवील कर दिया है। दोनों फोन में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.78 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया है।
इसके साथ ही टेक्नो पोवा 5 में 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जबकि टेक्नो पोवा 5 प्रो में 68W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी मिलती है। दोनों फोन को कंपनी 14 अगस्त को देश में लॉन्च करेगी और प्राइस का भी खुलासा करेगी।

दोनों फोन में120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.78 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगा।
दोनों फोन में मिलेगा मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर
परफॉर्मेंस के लिए फोन दोनों फोन में 6 nm पर बना मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही फोन में एंड्राइड-13 पर बेस्ड HiOS 13.1 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।

दोनों फोन में मीडियाटेक हेलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है।
दोनों फोन में मिलेगा डुअल कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में 50MP के प्रायमरी कैमरे के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए टेक्नो पोवा 5 में 8MP और टेक्नो पोवा 5 प्रो में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
3 कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा टेक्नो पोवा 5
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी टेक्नो पोवा 5 हरिकेन ब्लू, ऐंबर गोल्ड और मेका ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी। वहीं, टेक्नो पोवा 5 प्रो को कंपनी ने सिल्वर फैंटेसी और डार्क इल्यूजन कलर में मार्केट में उतारेगी।
4G VoLTE कनेक्टिविटी के साथ आएंगे दोनों फोन
कनेक्टिविटी के लिए दोनों हैंडसेट में डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB टाइप-सी पोर्ट, NFC और 3.5 mm ऑडियो मिलेगा। हालांकि, लॉन्चिंग के समय कंपनी कनेक्टिविटी और फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारी देगी।