HomeEntertainmentThe new song of 'Tiger 3' is in Arijit's voice. | 'रुआं...

The new song of ‘Tiger 3’ is in Arijit’s voice. | ‘रुआं रुआं’ गाने का लिरिकल वीडियो आउट हुआ


3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3′ के नए ट्रैक का लिरीकल वीडियो आउट हो गया है। इस सॉन्ग का पूरा वीडियो ऑडियंस को फिल्म के दौरान ही देखने को मिलेगा।’रुआं रुआं’ नाम के इस ट्रैक में फिलहाल सलमान खान और कटरीना कैफ की तस्वीरें दिखाई गई हैं। फिल्म की कुछ झलकियां भी देखने को मिली। जाहिर सी बात है झलकियों को देखकर लोगों के मन में एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।

‘रुआं रुआं’ एक रोमांटिक ट्रैक है
‘टाइगर 3’ का ये एक रोमांटिक ट्रैक है जिसमें अरिजीत सिंह ने आवाज दी है। आदित्य चोपड़ा के अनुसार फिल्म की कहानी में मेजर ट्विस्ट की वजह से इस गाने का वीडियो अभी रिवील नहीं किया गया है। डायरेक्टर मनीष शर्मा ने कहा, ‘फिल्म में टाइगर और जोया की बहुत गहरी जर्नी है। जिस तरह इस सॉन्ग को फिल्माया गया है वो बहुत ही इंटेंस है और फिल्म के मेन प्लॉट के इर्द-गिर्द घूमता है, इसलिए हम चाहते हैं ऑडियंस ये सॉन्ग सिनेमाघरों में ही एक्सपीरियंस करे।’
बता दें, मनीष शर्मा इस फिल्म के डायरेक्टर हैं और यशराज बैनर के तले फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

टाइगर फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की है
एक था टाइगर, यशराज स्पाई यूनिवर्स की पहली फिल्म थी। इसने 198.78 करोड़ रुपए का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद से ही सलमान, टाइगर के नाम से फेमस हो गए।

इसके सीक्वल टाइगर जिंदा है ने 339.16 करोड़ रुपए की ब्लॉकबस्टर कमाई की थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इसके तीसरे पार्ट का परफॉर्मेंस कैसा रहता है।

फिल्म को लेकर माहौल तगड़ा, एक हफ्ते पहले शुरू हो रही है एडवांस बुकिंग
अमूमन देखा जाता है कि सलमान खान अपनी फिल्मों को फेस्टिवल के मौकों पर रिलीज करते हैं। एक था टाइगर, ईद (2012) के मौके पर रिलीज हुई थी। वहीं टाइगर जिंदा है, क्रिसमस 2017 पर रिलीज हुई थी।अब इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म टाइगर-3 दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। चूंकि फिल्म को लेकर बज काफी ज्यादा है, इसलिए मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग रिलीज के एक हफ्ते पहले यानी 5 नवंबर से शुरू की है जहां लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स भी देखने को मिल रहा है।

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read